November 29, 2024

इज़रायल के खिलाफ चल रहे युद्ध में हमास को काफी नुकसान, 6 हज़ार आतंकी हुए ढेर

0

तेल अवीव

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध को 4 महीने से ज़्यादा समय हो चुका है और अभी भी यह जारी है। हमास के इज़रायल पर रॉकेट अटैक और घुसपैठ हमलों में करीब 1,200 लोगों की मौत हो गई थी और हमास ने 200 से ज़्यादा लोगों को बंधक बना लिया था। हमास से बदला लेने के लिए इज़रायल ने गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर ताबड़तोड़ जवाबी हमले शुरू कर दिए। हालांकि 24 नवंबर से युद्ध पर पहले 4 दिन के लिए, फिर 2 दिन और फिर 1 दिन यानी कि एक हफ्ते का विराम ज़रूर लगा और उस दौरान सीज़फायर का पालन भी किया गया पर एक हफ्ते के बाद उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सका। इज़रायली सेना के गाज़ा और आसपास के इलाकों में हमले अभी भी जारी हैं।

हमास के खिलाफ जंग में इज़रायल के 225 से ज़्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं पर इस युद्ध में मरने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या 29 हज़ार से भी ज़्यादा है। ऐसे में मन में सवाल आना लाज़िमी है कि इनमें कितने हमास आतंकी हैं? हाल ही में इस बात की जानकारी भी सामने आ गई।

युद्ध में अब तक 6 हज़ार हमास आतंकी ढेर

हमास की तरफ से हाल ही में इस बात की जानकारी दी गई कि पिछले 4 महीने से ज़्यादा समय से चल रहे युद्ध में अब तक उनके कितने लड़ाके मारे गए। हमास के एक अधिकारी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि इस युद्ध में अब तक उनके 6 हज़ार लड़ाके ढेर हो चुके हैं।

युद्ध रुकने के नहीं हैं आसार

इज़रायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लेकिन इसके बावजूद इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू यह बात साफ कर चुके हैं कि इस युद्ध में जीत से पहले इसे रोका नहीं जाएगा। वहीं दूसरे कई देश इज़रायल और हमास के बीच युद्ध विराम लगाने जो कोशिश जाी कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यरूशलम में अमेरिकी यहूदी संगठनों की एक सभा से पहले गैंट्ज ने बंधकों की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि वह हमास और दुनिया को बताना चाहते हैं कि अगर रमजान तक हमारे सभी बंधक घर नहीं लौटते हैं तो रफा क्षेत्र में अभियान को तेज किया जाएगा। इस्राइली मंत्री ने कहा कि नागरिकों की निकासी के लिए अमेरिका और मिस्र के साथ बातचीत के जरिये सैन्य कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की गई है। साथ ही गैंट्ज ने कहा कि लोग मानवीय संकट की बात कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए हमास के पास एक ही विकल्प है कि वे बंधकों को रिहा करने के साथ आत्मसमर्पण कर दें ताकि गाजा के लोग पवित्र रमजान में इबादत कर सकें।

हमास को पूरी तरह खत्म करने की कसम
गौरतलब है कि पिछले साल सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल पर हमास के हमले के बाद से गाजा के खिलाफ इस्राइली सेना की कार्रवाई जारी है। इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई है कि जब हमास पूरी तरह खत्म नहीं होता है, तब तक गाजा के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। बीत दिनों इस्राइल हमास को खत्म करने के लिए रफा में जमीनी अभियानों का विस्तार करने की मंशा जाहिर कर चुका है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed