September 25, 2024

पेपर लीक प्रकरण से जुड़े मुख्य आरोपी नेपाल सीमा से गिरफ्तार, पचास हजार का इनामी था एक आरोपी

0

जयपुर.

कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 में शामिल एक अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा के संबंध में समय से पूर्व पेपर लीक होने का प्रकरण दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा सत्यता की जांच किए जाने पर मामला सही पाया गया और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संबंधित परीक्षा रद्द करके पुन: परीक्षा आयोजित की थी। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी वी.के. सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रकरण में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने अब तक 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें 5 अभियुक्त परीक्षार्थी, 19 अभियुक्त पेपर लीक गिरोह से जुड़े सदस्य एवं कोचिंग संचालक शामिल हैं। इस प्रकरण के अनुसंधान से यह पता नहीं चल पाया था कि उक्त परीक्षा का पेपर किस परीक्षा केन्द्र से एवं किसके द्वारा लीक किया गया है। पुलिस के लिए यह पता करना एक बड़ी चुनौती था। प्रकरण के खुलासे एवं मुख्य अभियुक्त हर्षवर्धन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। राज्य सरकार द्वारा एसआईटी गठन के बाद पेपरलीक के प्रकरणों की समीक्षा एवं जांच के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक योगेश यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, रामसिंह शेखावत, नरेन्द्र मीणा, मनराज मीणा, बजरंगसिंह, नियाज मोहम्मद के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया जाकर वांछित अभियुक्तों की तलाश की गई। इसी क्रम में कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा-2020 के पेपरलीक प्रकरण में वांछित अभियुक्त हर्षवर्धन मीणा व राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।

इस दौरान उक्त अभियुक्तों के नेपाल भागने की सूचना मिलने पर नेपाल बॉर्डर पर भेजी गई टीम ने अभियुक्त हर्षवर्धन मीणा व राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू को नेपाल सीमा से पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये अभियुक्त पुलिस से बचने के लिए बार-बार नेपाल जाते रहे हैं और गिरफ्तारी से बचने के लिए वहीं की मोबाइल सिम का उपयोग करते थे। पूछताछ के दौरान हर्षवर्धन मीणा व राजेन्द्र यादव ने बताया कि उक्त परीक्षा का पेपर शहीद दिग्ग्वजयसिंह सुमेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर में पदस्थ तृतीय श्रेणी अध्यापक राजेन्द्र कुमार यादव ने अपने सहयोगियों के साथ विद्यालय के स्ट्रांग रूम से लीक किया था। आरोपियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर राजेन्द्र कुमार यादव एवं शिवरतन मोट उर्फ शिवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में हर्षवर्धन कुमार मीणा दौसा में पटवारी के पद पर कार्यरत है तथा राजेन्द्र कुमार यादव उर्फ राजू का राजस्थान एस.आई. भर्ती 2021 में मेरिट क्रमांक 53 पर चयन होना पाया गया है। इसके साथ ही राजेन्द्र कुमार यादव पुत्र द्वारकाप्रसाद यादव शहीद दिग्विजयसिंह सुमेल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातीपुरा, जयपुर में तृतीय श्रेणी अध्यापक के पद पर और अभियुक्त शिवरतन मोट उर्फ शिवा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भोजेवाला, श्रीगंगानगर में लाइब्रेरियन के पद पर पदस्थ है।

पुलिस पूछताछ में इन सभी पकड़े गए अभियुक्तों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक करना एवं मूल अभ्यर्थी की जगह डमी अभ्यर्थी बैठाकर परीक्षा दिलवाना पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *