झुंझनूं में छात्राओं ने टीचर पर लगाया बैड टच का आरोप, शिक्षक को किया एपीओ, बैठाई जांच कमेटी
झुंझनूं.
नाबालिग छात्राओं से स्कूल के टीचर पर बेड टच का आरोप लगा। ये आरोप सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सातवीं कक्षा की छात्राओं ने लगाए। मामला झुंझुनूं के मण्डावा थाना क्षेत्र के शेखसर गांव में स्थिति सेना मेडल शहीद सूबेदार हरनंद राय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। मामले के सामने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक अशोक कुमार को एपीओ कर दिया है।
मण्डावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जयदीप झाझड़िया ने बताया कि 19 फरवरी को एक शिकायत पत्र मिला था। जिसमें शिक्षक अशोक कुमार के खिलाफ बेड टच कर गलत हरकतें करने की शिकायत मिली थी। सभी छात्राएं 7 वीं कक्षा की स्टूडेंट है। शिकायत मिलने के बाद छात्राओं से बयान लेने की कोशिश की थी। लेकिन बालिकाएं डरी होने के कारण कुछ भी नहींं बता पा रही हैं। टीचर अशोक कुमार को मण्डावा एपीओ कर दिया है। वहीं दो अन्य सीनियर शिक्षकों की जांच के लिए कमेटी बैठाई गई है। विभागीय कार्यवाही जारी है। शिक्षक अशोक कुमार थर्ड ग्रेड टीचर है। 6 से 8 वीं तक के बच्चों को पढ़ाते है।