November 12, 2024

न्याय यात्रा तैयारियों में जुटी कांग्रेस

0

भोपाल

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अगले महीने प्रदेश में आने वाली न्याय यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, कमलनाथ के खास समर्थक सज्जन सिंह वर्मा और पूर्व विधायक रवि जोशी ने गुरुवार से मोर्चा संभाल लिया है। चारों नेता गुरुवार को दिन भर घूम कर पांच जगह बैठक लेंगे। रतलाम में आज की पहली बैठक शुरू हो गई।

राहुल गांधी की यात्रा मार्च में प्रदेश में आने वाली है। यात्रा मुरैना से प्रदेश में प्रवेश करेगी और यहां से लभगग आठ लोकसभा क्षेत्रों में होती हुई प्रदेश के बाहर निकलेगी। इस दौरान प्रदेश में इस यात्रा में हजारों लाग शामिल हों और यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत हो, इसमें पूरी कांग्रेस को झोंक दिया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मुरैना, ग्वालियर, गुना जिलों में बैठक कर चुके हैं।  गुरुवार को बैठक करने की जिम्मेदरी जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, सज्जन सिंह वर्मा को मिली है। वे तीनों नेता रतलाम बैठक लेने के लिए पहुंचे हैं। यहां पर रतलाम जिले के अलावा झाबुआ और अलीराजपुर के कांग्रेस नेताओं को बुलाकर बैठक कर रहे हैं। बैठक में पूरा फोकस राहुल गांधी की न्याय यात्रा के रूट और उस पर होने वाले स्वागत को लेकर ही रहा।

करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में  झाबुअ और अलीराजपुर के कुछ नेताओं ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी बात करने की अपने नेताओं से कोशिश की।  जिस पर उन्हें कह दिया गया कि इस संबंध में बात बाद में की जाएगी, अभी राहुल गांधी की यात्रा पर ही सभी को फोकस करना है।  इस बैठक के बाद ये नेता सैलाना पहुंचे। जहां पर रतलाम और उसके आसपास के क्षेत्रों के नेताओं की बैठक ली। जिसमें रतलाम ग्रामीण विधानसभ क्षेत्र के अलावा मंदसौर जिले के सभी नेताओं को बुलाया गया है। इसके बाद शाम को धार जिले के बदनावर में बैठक होगी, इस बैठक में धार लोकसभा क्षेत्र के सभी नेताओं को बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed