November 28, 2024

‘इस्तीफे के बाद हुड्डा गुलाम नबी के घर क्यों गए…’, कुमारी शैलजा ने उठाए सवाल, सोनिया को लिखी चिट्ठी

0

नई दिल्ली
गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस पार्टी से इस्तीफे के तुरंत बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा, आनंद शर्मा और पृथ्वीराज चव्हाण उनके आवास पर उनसे मिलने गए थे। ये तीनों नेता कांग्रेस के बागी समूह जी-23 का हिस्सा रह चुके हैं, जबकि आनंद शर्मा पहले ही हिमाचल कांग्रेस की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गईं कि क्या गुलाम नबी आजाद के बाहर निकलने के बाद पार्टी के और कई दिग्गज नेता इस्तीफा दे सकते हैं। इस्तीफे के बाद गुलाम नबी आजाद से मिलने भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके घर क्यों गए, इस सवाल को लेकर कांग्रेस अंदर बयानबाजी शुरू हो गई है। बात सोनिया गांधी तक पहुंच गई। कुमारी शैलजा ने हुड्डा की गुलाम नबी आजाद से मुलाकात पर सवाल उठाए हैं।
 
'गुलाम नबी के घर जाने का क्या मतलब था…'
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गुलाम नबी आजाद से मुलाकात पर सवाल उठाने के साथ ही कांग्रेस बैठक में भी ये मुद्दा उठाया है। कुमारी शैलजा ने कहा, '''गुलाम नबी आजाद ने अपना रास्ता चुना और पार्टी छोड़ दी। लेकिन एक बार जब वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं, वह व्यक्ति पार्टी छोड़ चुका है और अपनी पार्टी बनाने की घोषणा कर चुका है, ऐसे में हुड्डा का आजाद के घर जाने का क्या मतलब है?'' इस बात को लेकर कुमारी शैलजा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र भी लिखा है।
 
कांग्रेस के अन्य नेता भी नाराज
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण पहले से ही टेलीविजन साक्षात्कारों में राहुल गांधी के खिलाफ बोलने के लिए पार्टी के रडार पर हैं। कांग्रेस नेता, जो इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सचिव भी हैं, वीरेंद्र वशिष्ठ ने पृथ्वीराज चव्हाण के खिलाफ टीवी पर बहस के दौरान राहुल गांधी के खिलाफ बोलने के लिए शिकायत की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में टीवी चैनल पर ऐसी बातें करना उचित नहीं है। बता दें कि आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस इकाई का पद छोड़ दिया है, हालांकि उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *