November 23, 2024

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दौड़ेगी, रूट पर होंगे ये 25 स्टेशन

0

ग्रेटर नोएडा
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक एक ही ट्रैक पर रैपिड रेल और मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए रूट का निर्धारण हो चुका है। अब 3 अप्रैल तक एनसीआरटीसी इसके लिए डीपीआर जमा की जाएगी। नोएडा हवाई अड्डे को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए 25 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इन्हे बाद ने 38 तक बढ़ाया जाएगा। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से एयरपोर्ट तक 25 स्टेशन बनेंगे। बाद में स्टेशन की संख्या 38 तक बढ़ाई जा सकेगी।  यह जिम्मेदारी नेशनल कैपिटल रीजनल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी) को दी गई है। इससे नोएडा और दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट तक की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे सबसे ज्यादा फायदा ग्रेनो वेस्ट के निवासियों को मिलेगा। यहां सार्वजनिक परिवहन की मांग को निवासी लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे थे।

इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर के लिए नॉन स्टॉप चलेगी
दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जेवर एयरपोर्ट के लिए भी नॉन स्टॉप नमो भारत का संचालन किया जाएगा। इसके लिए लूप बनेंगे ताकि एयरपोर्ट के लिए लोग बिना रुके 140 किमी की रफ्तार से 45 मिनट में एयरपोर्ट पहुंच सके।

ग्रेनो वेस्ट के लिए लाइफ लाइन साबित होगी रैपिड रेल
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए तो यह परियोजना लाइफ लाइन साबित होगी। दरअसल अभी ग्रेटर नोएडा वेस्ट व ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद पहुंचना आसान नहीं है। जिनके पास निजी वाहन नहीं है, उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। सार्वजनिक परिवहन के नाम पर कोई व्यवस्था नहीं है।

कहां-कहां स्टेशन
1.सिद्धार्थ विहार
2. गाजियाबाद साउथ
3. ग्रेटर नोएडा सेक्टर 16 C
4. ग्रेटर नोएडा वेस्ट (चार मूर्ति चौक)
5. ईको टेक 12
6 ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2
7. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3
8. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10
9. ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12
10. नॉलेज पार्क V
11. पुलिस लाइन्स सूरजपुर
12. सूरजपुर आरआरटीएस स्टेशन
13. मलकपुर
14. ईको टेक-2
15. नॉलेज पार्क-III
16. गामा I
17. परी चौक
18. ओमेगा II
19. पीएचआई III
20. ईको टेक IE
21. ईको टेक VI
22. दनकौर
23. यीडा नॉर्थ (सेक्टर 18)
24. यीडा सेंट्रल (सेक्टर 21,35)
25. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (GTC)   

इस रूट पर कुल 25 स्टेशन होंगे जिनमें से 11 पर रैपिड रेल और मेट्रो दोनों का ठहराव होगा, जबकि 14 स्टेशन पर सिर्फ मेट्रो का ठहराव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *