November 28, 2024

कानपुर के इत्र कारोबारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 200 करोड़ कैश मामले में मिली जमानत

0

नई दिल्ली
 कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन को हाईकोर्ट ने सोना तस्करी मामले में जमानत दे दी है। उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत का आदेश गुरुवार को पारित किया। कारोबारी पीयूष जैन को इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) के छापे के बाद गिरफ्तार किया गया था, जिसमें लगभग 257 करोड़ रुपये की नकदी, 25 किलोग्राम सोना और 250 किलोग्राम चांदी की बरामदगी हुई थी। पिछले साल दिसंबर में डीजीजीआई की रेड कारोबारी के कानपुर और कन्नौज में आवास और फैक्ट्री में की गई थी।
 
पीयूष जैन के घर और फैट्री में छापेमारी
डीजीजीआई के छापेमारी पिछले साल दिसंबार में पीयूष जैन के घर उनकी फैक्ट्री में हुई थी। ये छापेमारी डीजीजीआई को टैक्स चोरी और काला धन एकत्र होने के इनपुट के आधार पर की गई थी। जो काफी हद तक सफल रही। पीयूष जैन के घर मिली करोड़ों की चल संपत्तियों के बारे में वो DGGI के अधिकारियों को स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जिसके चलते उन्हें सोना तस्करी और टैक्स चोरी जैसे आरोपों के तहत मामल दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *