September 24, 2024

Rajasthan News: मप्र के सीएम ने सपत्नीक ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की, आज होगा बेटे का पाणिग्रहण संस्कार

0

अजमेर.

अजमेर. पुष्कर के एक निजी रिसोर्ट में आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी होनी है। समारोह से पूर्व मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सपत्नीक जगत पिता ब्रह्माजी के मंदिर में पूजा-अर्चना की और नवदंपति के जीवन की खुशहाली की कामना की। अजमेर के समीप बूढ़ा पुष्कर के पास स्थित रिसोर्ट में आयोजित दो दिनी विवाह समारोह में शुक्रवार को मेहंदी, हल्दी की रस्म के साथ महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ। आज होने वाले पाणिग्रहण संस्कार में कई राजनीतिक हस्तियों के पुष्कर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने की संभावनाओं के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बेटे की आज शादी है। सीएम के पुत्र वैभव शनिवार को किसान परिवार की बेटी शालिनी के साथ सात फेरे लेंगे। दोनों परिवार मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं, लेकिन शादी राजस्थान के पुष्कर (अजमेर) में हो रही है। पुष्कर के पुष्करा रिसॉर्ट में शुक्रवार को मेहंदी, हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी हुई। रिंग सेरेमनी के दौरान वैभव और उनकी मंगेतर शालिनी की डेजर्ट बाइक से एंट्री हुई तो सब देखकर हैरान रह गए। मौजूद परिवार के लोगों, दोस्तों और मेहमानों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ इस स्वैग वाली एंट्री का स्वागत किया। इन रस्मों में सीएम मोहन यादव की पत्नी सीमा यादव, बेटी आकांक्षा, छोटा बेटा अभिमन्यु और अन्य रिश्तेदार शामिल हुए।

इसलिए राजस्थान में हो रही शादी
बता दें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धार्मिक नगरी के रूप विख्यात पुष्कर अब बेस्ट वेडिंग डेस्टिनी के रूप में भी पहचान बना रहा है। यही कारण है कि सीएम यादव भी अपने बेटे की यहीं से शादी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव का यहां दो दिन का शादी समारोह है। 23 फरवरी को मेहंदी, हल्दी की रस्म और रिंग सेरेमनी हुई। 24 फरवरी को शादी होगी। समारोह में वीआईपी का जमावड़ा लगा रहेगा। बता दें कि 2 फरवरी को हरदा में वैभव और शालिनी की सगाई हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *