November 25, 2024

Rajasthan News: सीपी जोशी की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज, लोकसभा प्रत्याशियों को लेकर चर्चा संभव

0

जयपुर.

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक आज दिल्ली में होगी। सीपी जोशी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत सभी बड़े नेता शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 से 17 सीटों पर टिकट बदले जा सकते हैं।

जिस पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है। प्रदेश में 7 सांसदों को विधानसभा चुनावों में उतारा गया था, जिनमें से तीन ने संसद से इस्तीफा देकर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में 7 सांसदों को विधानसभा में मौका देकर उनकी सीट खाली मानी जा रही है, ऐसी स्थिति में अब 10 अन्य सांसदों का टिकट काटकर नए लोगों को मौका मिल सकता है। सूत्रों की मानें तो दो या उससे ज्यादा बार सांसद रह चुके सदस्यों की टिकट काटी जा सकती है। पार्टी मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *