BCCI ने 7 क्रिकेटर्स से छिना करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट… ऋषभ पंत को भी भारी नुकसान
मुंबई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है. इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इस लिस्ट में भारतीय बोर्ड ने 30 खिलाड़ियों को शामिल किया है. सबसे ज्यादा 15 प्लेयर सी ग्रेड में शामिल किए गए.
मगर देखने वाली बात ये है कि बीसीसीआई ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर समेत कई स्टार प्लेयर्स को तगड़ा झटका दिया है. उनसे करोड़ों रुपये का कॉन्ट्रैक्ट छीनते हुए बाहर का रास्ता दिखाया है.
ईशान-श्रेयस-चहल को किया कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की इस लिस्ट में स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और दीपक हुड्डा जैसे प्लेयर शामिल हैं. इससे पहले वाले कॉन्ट्रैक्ट में श्रेयस को B और ईशान को C कैटेगरी में रखा गया था. तब श्रेयस को सालाना 3 और ईशान को 1 करोड़ रुपये मिल रहे थे.
मगर अब ईशान और श्रेयस को इतने करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. जबकि बी कैटेगरी से चेतेश्वर पुजारा को बाहर किया गया. सी कैटेगरी से उमेश यादव, शिखर धवन, दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल की छुट्टी हुई है. पुजारा आखिरी बार जून 2023 में WTC फाइनल में खेले थे. जबकि धवन ने दिसंबर 2022, हुड्डा ने फरवरी 2023 और उमेश ने जून 2023 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था.
रिंकू-यशस्वी समेत इन प्लेयर्स को मिला मौका
इन सबके अलावा ऋषभ पंत, अक्षर पटेल को भी भारी नुकसान हुआ. इन दोनों को ए ग्रेड से बी कैटेगरी में रखा गया है. बता दें कि पंत कार एक्सीडेंट के बाद रिकवर कर रहे हैं. जबकि अक्षर टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ए ग्रेड में इन दोनों को 5-5 करोड़ रुपये मिलते थे. मगर अब 3-3 करोड़ रुपये मिलेंगे.
साथ ही रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार को सी कैटेगरी में जगह मिली है. यानी अब से इन सबको सालाना 1-1 करोड़ रुपये मिलेंगे.
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक):
ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये सालाना): रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
ग्रेड A (5 करोड़ रुपये सालाना): आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड B (3 करोड़ रुपये सालाना): सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
ग्रेड C (1 करोड़ रुपये सालाना): रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार.