संपत्तिकर में चक्रवृद्धि ब्याज तथा खुली भूमि में लिये जाने वाले टैक्स के संबंध में जाँच कमेटी गठित
रायपुर
नगर पालिक निगम की 22 फरवरी की सामान्य सभा की बैठक में निगम सीमा में संपत्तिकर के मनमाने वसूली की शिकायत की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। सामान्य सभा की बैठक में पार्षदों की शिकायत थी कि चक्रवृद्धि ब्याज के साथ-साथ खुली भूमि में मनमाने टैक्स लिये जा रहे हैं। साथ ही कर के अधिभार में अनेक त्रुटियों के सुधार के संबंध में पक्ष एवं विपक्ष के सदस्यों की शिकायत प्राप्त हुई है जिसके संबंध में जाँच कमेटी गठित की गई है। उक्त समिति वरिष्ठ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य कुमार मेनन एवं ज्ञानेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित की गई है।
जाँच कमेटी में महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चैबे, अंजनी राधेश्याम विभार, विभागाध्यक्ष, डॉ प्रमोद कुमार साहू, सुरेश चन्नावार, प्रमोद मिश्रा का नाम शामिल किया गया है। उक्त समिति की शीघ्र बैठक आहूत कर शीघ जाँच कर एवं राजस्व विभाग से संबंधित त्रुटियों को सुधार कर स्पष्ट मार्गदर्शिका जारी किये जाने हेतु प्रस्ताव बनाया जायेंगा ताकि विभिन्न जोनों में टैक्स लेने के नियम में एकरूपता हो तथा टैक्स भरने वाले को भी कोई संशय न रहें।इसके अतिरिक्त कई विषय जो राजस्व विभाग से संबंधित अनियमिताओं की है के विषय में निर्णय लिया जाना है।