टी20 WC के लिए कब होगा भारतीय स्क्वॉड का ऐलान? सामने आई तारीख
नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होना है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 फुल शेड्यूल जारी हो चुका है और अब फैन्स को इंतजार है कि हिस्सा लेने वाले देश अपनी-अपनी स्क्वॉड का ऐलान करें। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वॉड का ऐलान करने की आखिरी तारीख 1 मई हो सकती है। आईसीसी की तरफ से इसको लेकर फिलहाल आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। स्पोर्ट्स तक की खबर के मुताबिक 1 मई तक स्क्वॉड का ऐलान हो जाएगा। इतना ही नहीं हर टीम के पास प्रैक्टिस गेम खेलने का विकल्प होगा, टीम अपने पहुंचने के हिसाब से प्रैक्टिस गेम खेलने का विकल्प ले सकती हैं।
स्पोर्ट्स तक के मुताबिक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाली टीमों को 1 मई तक 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान करना होगा। इसके अलावा 15 सदस्यीय स्क्वॉड में 25 मई तक बदलाव किया जा सकेगा, लेकिन इसके बाद अगर कोई बदलाव करना होगा, तो इसके लिए आईसीसी टेक्निकल कमिटी का अप्रूवल लेना होगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की प्राइज मनी का ऐलान भी जल्द किया जाएगा। 2 जून को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ओपनिंग मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाना है। यह पहला मौका होगा, जब टी20 वर्ल्ड कप का आगाज दो असोसिएट देशों के बीच मैच के साथ होगा।
भारतीय टीम के मैचों की बात करें, तो लीग राउंड में चार में से तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे, जबकि एक मैच लॉडरहिल में होगा। भारतीय टीम को पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जबकि दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना होगा। तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका के खिलाफ होगा और 15 जून को लीग राउंड का आखिरी मैच भारत कनाडा के खिलाफ खेलेगा। पहले तीन लीग मैच भारत न्यूयॉर्क में खेलेगा, जबकि आखिरी लीग मैच लॉडरहिल में होगा।