November 23, 2024

Bihar News : मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ले सकते हैं वीआरएस, बीपीएससी के अध्यक्ष बनने की चर्चा

0

पटना.

बिहार के प्रशासनिक खेमे में आज तीन वरीय आईएएस अधिकारियों की खूब हो रही है। तीनों अधिकारी नीतीश सरकार के चहेते हैं। चर्चा है कि इन्हें नई जिम्मेदारी जल्द ही दी जा सकती है। इनमें सबसे प्रमुख नाम है बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी का। सचिवालय सूत्रों की मानें तो 30 अप्रैल को सेवानिवृत हो रहे आमिर सुबहानी जल्द ही वीआरएस ले सकते हैं।

बताया जा रहा है कि सीनियर आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया थाा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से आवेदन मंजूर कर लिया गया है। चर्चा है कि सुबहानी बिहार लोक सेवा आयोग या बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन का अध्यक्ष बन सकते हैं। बीपीएससी के अध्यक्ष बनने की चर्चा सबसे अधिक हो रही है। हालांकि, अब तक इस मामले में आधिकारिक तौर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। सूत्र बता रहे हैं सीनियर आईएएस आमिर सुबहानी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से उन्हें वीआरएस लेने के लिए कहा है। वीआरएस लेते ही उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी सकती है। इधर, सीनियर आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है।

सूत्र बता रहे ब्रजेश मेहरोत्रा भाजपा की पसंद हैं। हालांकि, वह अगस्त 2024 को सेवानिवृत होंगे। इधर, जुलाई 2025 में रिटायर होने वाले चैतन्य प्रसाद विकास आयुक्त बनने की रेस में सबसे आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed