Rajasthan News: चेन स्नेचिंग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के आठ सदस्य पुलिस हिरासत में, गिरोह में 6 महिलाएं
पाली/जयपुर.
जिले की बर थाना पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए हाईवे पर नाकाबंदी करके चेन स्नेचिंग करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। बर के थाना अधिकारी रोडूराम ने टीम के साथ हाईवे पर की गई नाकाबंदी के दौरान टीम को एक स्कॉर्पियो आती दिखाई दी, जो पुलिस टीम को देखकर रुक गई। शक होने पर जब टीम स्कॉर्पियो की तरफ बढ़ी तो कार चालक ने कार को घुमाकर भगाने का प्रयास किया जिस पर पुलिस टीम ने कार को घेरकर रोक लिया।
गाड़ी की तलाशी लेने पर अंदर बैठे दो पुरुष व 6 महिलाओं से पूछताछ करने पर उनके हावभाव संदिग्ध प्रतीत हुए। इस पुलिस ने कार की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को चेन स्नेचिंग से संबंधित सामान भी बरामद हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने चेन स्नेचिंग करना स्वीकार किया। इसी दौरान पाली जिला पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बताया कि ये सभी लोग पाली जिले में कई जगहों पर चेन स्नेचिंग की वारदात करके आए हैं। इसके बाद पाली पुलिस स्कार्पियो सहित सभी आरोपियों को अपने साथ ले गई।