November 27, 2024

संत विनोबा भावे का जीवन आज भी समाज का मार्गदर्शन करता है : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

0

संत विनोबा दर्शन पुस्तक का विमोचन किया

अनादि पर्व के तीसरे दिन सतीश गोथरवाल ने दी प्रस्तुति

संत विनोबा भावे का जीवन आज भी समाज का मार्गदर्शन करता है : उप मुख्यमंत्री शुक्ल

निर्माण कार्यों में गति एवं प्रगति मोदी मॉडल के महत्वपूर्ण आयाम है- मंत्री पटेल

भोपाल

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि संत विनोबा भावे का जीवन आज भी समाज का मार्गदर्शन करता है। इंदौर की पत्रकारिता के पर्याय प्रभाष जोशी ने साठ के दशक में संत विनोबा की पद यात्रा के दौरान इन्दौर प्रवास पर जो रिपोर्टिंग की थी, वह एक दस्तावेज़ है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने इन संस्मरणों पर आधारित पुस्तक 'विनोबा दर्शन- विनोबा के साथ 39 दिन' का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि इन्दौर सभी शहरों को यह प्रेरणा देता है कि परोपकार के किसी भी कार्य पर एक आह्वान भर से सभी इंदौरवासी एकजुट हो जाते हैं। इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में इंदौर रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी और आमजन उपस्थित थे।

 

अनादि पर्व के तीसरे दिन सतीश गोथरवाल ने दी प्रस्तुति

महादेव केन्द्रित भजनों से दिया एकता का संदेश

भोपाल

विक्रमोत्सव 2024

विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2024 अंतर्गत आयोजित अनादि पर्व (1 मार्च से 9 अप्रैल 2024 तक) के तीसरे दिन सतीश गोथरवाल एवं साथी, उज्जैन के द्वारा शिव पर केन्द्रित भक्ति संगीत की प्रस्तुति दी गयी। उन्होंने भजन की शुरूआत गणेश वंदना- बिगड़ी बनाओ गणराज से की। भक्तिमय माहौल में उन्होंंने कालों के काल महाकाल तेरी जय-जय, महाकाल आरती, चलो महाकाल की नगरिया, महाकाल को मनायेंगे, चौपाईया-महाकाल उज्जयिनी के राजा, सुखी रहे जग सारा, हर-हर महादेव शंभु एवं शीश चन्द्र जैसे भजनों से समा बांध दी।

मंच पर उनके साथ गायन में दक्ष गोथरवाल, दीपक भीलाला, पदमा गोथरवाल, नेहा चुडावत थी। ढोलक पर अनुप बोरलिया तथा सह वाध पर दिव्यांश बुन्देल ने भूमिका निभायी। तबला शक्ति नागर व आक्टोरपेड पर फूलचंद्र मुराडिया थे।

आज होगा पारम्परिक लोकगायन

अनादि पर्व अन्तर्गत 4 मार्च 2024 को कालिदास अकादमी में सेवाधाम आश्रम, उज्जैन के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा उज्जयिनी सांस्कृतिक लोककला संस्थान, उज्जैन द्वारा पारंपरिक लोक गायन होगा।

निर्माण कार्यों में गति एवं प्रगति मोदी मॉडल के महत्वपूर्ण आयाम है- मंत्री पटेल

करेली में लगभग 15 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

भोपाल

पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने नरसिंहपुर जिले के नगर पालिका परिषद करेली में आयोजित कार्यक्रम में 14 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, पूर्व मंत्री जालम सिंह पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुशीला ममार सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

मंत्री पटेल ने कहा कि विकास कार्यों का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल में गति एवं प्रगति दो महत्वपूर्ण आयाम है। प्रधानमंत्री जी द्वारा हितग्राहियों के हाथों में प्रत्यक्ष नकद हस्तांतरण तकनीक लाने से बिचौलियों का अंत हुआ है। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नगरपालिका करेली को आदर्श नगर पालिका बनाने की दिशा में हमें मिलकर प्रयास करना होगा। मंत्री पटेल ने कहा कि इसके लिए एक बेहतर कार्य योजना का विस्तार दूरदर्शितापूर्ण किया जाना चाहिए। शहर में पानी निकासी की समस्या न हो,स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए, इन महत्वपूर्ण बातों पर गौर करना होगा। सार्वजनिक स्थानों की भूमि सीमित है, हमें इन सब का सदुपयोग विवेकपूर्ण तरीक़े से करना होगा। इससे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें।

इन कार्यों का हुआ भूमिपूजन

कार्यक्रम में सुभाष वार्ड में 4.75 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, सुभाष वार्ड में एक लाख रुपये की लागत के नाली निर्माण एवं रेम्प कार्य, हनुमान वार्ड में एक लाख रुपये की लागत के सड़क एवं नाली मरम्मत, राजेन्द्र वार्ड में एक लाख रुपये की लागत की पुलिया एवं नाली मरम्मत, निरंजन वार्ड में 3.5 लाख रुपये की लागत के पुलिया निर्माण, राधावल्लभ वार्ड में 3.5 लाख रुपये लागत के सीसी सड़क, राम वार्ड में 9 लाख रुपये की लागत के सोमवारा बाजार स्थित सामुदायिक भवन में मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण, महादेव में 3.5 लाख रुपये लागत की सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, शास्त्री वार्ड में 5 लाख रुपये लागत के बूढ़ा महादेव मंदिर के पास स्थित शौचालय मरम्मत एवं सामने सौंदर्यीकरण, हनुमान वार्ड में 19 लाख रुपये लागत के सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, गनेश वार्ड में 15 लाख रुपये लागत के सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, नरसिंह वार्ड में 13 लाख रुपये की लागत के मेन रोड तक सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, शास्त्री वार्ड में 12.5 लाख रुपये लागत के सीसी सड़क एवं नाली निर्माण, महात्मा गांधी वार्ड में 15 लाख रुपये लागत के सीसी सड़क एवं नाली निर्माण के कार्य शामिल है।

कायाकल्प अभियान में 2.0 के अंतर्गत 9.99 लाख रुपये लागत के ओल्ड एनएच 26 से एमजीएम कॉलेज तक बीटी सड़क का नवीनीकरण, 56.06 लाख रुपये की लागत से गुरूद्वारे से झंडा चौक सोमवारा बाजार होते हुए मुख्य मार्ग तक सीसी सड़क, महेन्द्र वार्ड में ओम बेकरी से सोसायटी तक 22.90 लाख रुपये लागत के सीसी सड़क और नरसिंह वार्ड में 19.82 लाख रुपये लागत से वसीद खान से काम्पलेक्स से बालाजी नगर की पुलिया तथा बीटी सड़क नवीनीकरण के कार्य शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *