September 24, 2024

अब पुलिस पीओएस मशीन से ऑनलाइन करेंगी चालान

0

ग्वालियर

शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस अब पीओएस (पाइंट आफ सेल) मशीन से आनलाइन चालान कर जुर्माने का डिजीटल भुगतान लेगी। सोमवार को एसएसपी अमित सांघी व एएसपी अभिनव चौकसे ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों कोे भोपाल मुख्यालय से वेबीनार में शामिल होकर प्रशिक्षण देकर पीओएस मशीन का वितरण किया। वेबीनार में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पीओएस मशीन से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माने का डिजीटल भुगतान प्राप्त करने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को 100 पीओएस मशीन का वितरण किया गया। प्रदेश में डिजीटल भुगतान की प्रक्रिया बढ़ने पर ट्रैफिक पुलिस का कार्रवाई के दौरान नियम तोड़ने वाले वाहन चालक जुर्माना राशि के डिजीटल भुगतान की मांग की जाती थी। मशीन के वितरण के बाद नियम तोड़ने पर पर जुर्माना राशि का नगद भुगतान का विकल्प भी समाप्त नहीं किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *