कैरेबियाई देश हैती में लंबे समय से हिंसा चल रही, जेलों के भी ताले टूट गए और करीब चार हजार खूंखार कैदी फरार हो गए
कैरेबियाई
कैरेबियाई देश हैती में लंबे समय से हिंसा चल रही है। यहां इतना उग्र प्रदर्शन हुआ कि जेलों के भी ताले टूट गए और करीब चार हजार खूंखार कैदी फरार हो गए। इन कैदियों में कई हत्यारे, किडनैपर और अपराधी शामिल हैं। वहीं पूरे देश में 72 घंटे का आपातकाल लगा दिया गया है। अब सरकार ने फरार लोगों को पकड़ने की घोषणा की है। बता दें कि हैती में कई कुख्यात गिरोह हैं जो कि हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।
ये उपद्रवी दुकानों और रिहाइशी इलाकों मे तोड़फोड़ करते हैं। सरकारी दफ्तरों पर हमला बोलते हैं। हिंसा के दौरान ही एक सशस्त्र गिरोह ने देश की दो बड़ी जेलों पर हमला कर दिया। इसके बाद कैदी निकलकर भाग गए। हैती में इस समय कार्यवाहक प्रधानमंत्री पैट्रिक बायोवर्ट ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। वहीं दूसरे देशों से मदद और यूएन से समर्थन हासिल करने के लिए एरियल हेनरी विदेश यात्रा पर हैं।
बता दें कि पूर्व पुलिस अधिकारी जिमी चेरिजियर का गैंग हेनरी को सत्ता से हटाना चाहता है। यह गैंग सरकारी संस्थानों पर भी हमला करता है और किसी तरह लोगों के मन में सरकार के प्रति अविश्वास पैदा करने का प्रयास कर रहा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि जब जेल पर हमला हुआ तो वहां कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं था। इसके बाद पाया गया कि जेल के सारे दरवाजे खुले थे और कर्मचारी नदारद थे।
वहीं हैती की सरकार का कहना है कि पुलिस कर्मियों ने उपद्रवियों को रोकने की कोशिश की और इस प्रयास में कई कर्मचारी घायल भी हो गए। जिमी चेरिजियर ने पहले सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का रास्ता अपनाया था लेकिन बाद में उनका गिरोह हिंसा पर उतर आया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा के बाद जेलों में कैदियों को शव पड़े थे। गिरोह के हमलों में कई कैदियों की मौत भी हो गई है।