Rajasthan: मंत्री जवाहर सिंह ने करौली में बीजेपी पदाधिकारियों से लिया फीडबैक, बैठक कर की योजनाओं की समीक्षा
करौली/जयपुर.
राजस्थान के गृह राज्य और पशु पालन मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को करौली दौरे पर रहे। उन्होंने सर्किट हाउस में करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं के संयोजक, प्रभारी और विधानसभाओं के प्रत्याशियों की बैठक लेकर चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने संयोजक और प्रभारियों से लोकसभा क्षेत्र का फीडबैक लिया।
भाजपा पदाधिकारियों से चर्चा के बाद मंत्री जवाहर सिंह कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचे और उन्होंने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि अधिकारी योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं और आमजन से मिलने वाली परिवेदनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें। इससे पहले करौली पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने गृह राज्य मंत्री का माला-साफा पहनाकर स्वागत किया। वहीं, मंत्री के सर्किट हाउस पहुंचने पर लोकसभा करौली-धौलपुर लोकसभा सीट से टिकट की आस लगाएं बैठे कई भावी उम्मीदवारों ने अपना बायोडाटा भी उन्हें सौंपा।