November 27, 2024

बलरामपुर रामानुजगंज : टावर लाइन में आई खराबी, 18 घंटे तक जिले में रहा ब्लैक आउट, जनजीवन अस्त-व्यस्त

0

बलरामपुर रामानुजगंज.

बलरामपुर रामानुजगंज शनिवार की देर शाम टावर लाइन में आई खराबी के करण जिले के कुसमी, शंकरगढ़, बलरामपुर,रामानुजगंज विकासखंड के सभी शहरों एवं सैकड़ो गांव में अंधेरा पसर गया। देर शाम तक छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी फॉल्ट ढूंढने का प्रयास देर रात तक करते रहे। परंतु खराब मौसम अंधेरा एवं जंगल होने के कारण फाल्ट का पता नहीं चल पाया। रविवार की सुबह से ही पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा फॉल्ट पकड़ा गया। विद्युत व्यवस्था बाधित होने के 18 घंटे के बाद आज दोपहर 12 बजे करीब विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी।

जिले के करीब करीब सभी विकासखण्डों में विद्युत व्यवस्था बाधित होने पर कलेक्टर आर एक्का ने भी छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की एवं तत्काल विद्युत व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए। शनिवार के शाम जिला मुख्यालय सहित जिले के कुसमी शंकरगढ़ रामानुजगंज के सभी शहरों एवं सैकड़ो गांव में विद्युत व्यवस्था टावर लाइन में आई खराबी के कारण   बाधित हो गई जिसके बाद से ही लगातार छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी फॉल्ट को ढूंढने का प्रयास करते रहे परंतु अंधेरा हो जाने कारण एवं बारिश होने वी जंगल के कारण ढूंढने में फल सफल नहीं हुई।

बिजली गुल होने से पानी की हुई किल्लत
करीब 18 घंटे बिजली व्यवस्था बाधित होने के कारण पानी की भारी किल्लत हो गई, क्योंकि अधिकांश लोगों के द्वारा बोर में सबमर्सिबल लगाकर पानी लिया जाता है। विद्युत से चलने वाले सभी उपकरण ठप्प रहे और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री शत्रुघ्न सोनी ने बताया कि शनिवार के शाम टावर लाइन में फॉल्ट आ गया था परंतु अंधेरा होने, मौसम खराब होने व जंगल के कारण फॉल्ट का पता नहीं चल पाया था, सुबह से ही पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा फॉल्ट का पता किया जा सका जिसके बाद विद्युत व्यवस्था बहाल हो सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *