November 27, 2024

विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में देसी दुल्हन का विवाह विदेशी दूल्हे के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ

0

छतरपुर
विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में देसी दुल्हन का विवाह विदेशी दूल्हे के साथ पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुआ। जिसमें मंडप , मायना, हल्दी, मेहंदी टीका तथा हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह के सात फेरे पूरे तीन दिन का वैवाहिक कार्यक्रम खजुराहो में संपन्न हुआ । खजुराहो के प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित सुधीर शर्मा की पुत्री सरिता शर्मा की शादी इटली निवासी गुईदो जो अब पंडित गोविंद शर्मा बन गए हैं के साथ वैवाहिक रश्मों रिवाज के साथ हुआ है। वैवाहिक रस्मों रिवाज में भले ही यह दोनों विदेश में रहते हैं लेकिन पूरे भारतीय संस्कारों की झलक इस जोड़े में पूरी तरह से संस्कार दिखे।
 
बाकायदा इटली से दूल्हे राजा के स्वजन, माता-पिता, रिश्तेदार, सगे संबंधी एवं मित्रों सहित बरात खजुराहो आई तीन दिनों तक विधिवत वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें पंडित सुधीर शर्मा के स्वजन व उनके इष्ट मित्रों ने इस वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरिता एवं गोविंद शर्मा का विवाह संपन्न कराया। पंडित सुधीर शर्मा ने बताया कि उनके दामाद जिनका नाम गोइडो था अब वह पंडित गोविंद शर्मा बन गए हैं और वह पूरी तरह से हिंदू धर्म अपना कर हिंदू हो गए हैं तथा खजुराहो से मतंगेश्वर भगवान की छायाचित्र ले जाकर अपने घर में स्थापित करेंगे । खजुराहो के गौतम एंड रिसोर्ट में आयोजित उक्त इस वैवाहिक संस्कार कार्यक्रम के दौरान पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, एमपी टूरिज्म के अध्यक्ष विनोद गोटिया, मशहूर डायमंड व्यापारी विनोद गौतम सहित कई शख्सियत उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *