September 24, 2024

Paper Leak: SOG की बड़ी कार्रवाई; पुलिस ट्रेनिंग अकादमी से टॉपर सहित 15 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर हिरासत में लिए

0

अजमेर/जयपुर.

राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच कर ही एसओजी और एसआईटी ने सोमवार को राजस्थान पुलिस अकादमी से 13 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को हिरासत में ले लिया। इसमें इस परीक्षा का टॉपर भी शामिल है। जांच एजेंसियों ने राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर और अजमेर स्थित किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से अब तक 15 अभ्यर्थियों को पकड़ा है। SOG के एक्शन के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

एडीजी वीके सिंह के निर्देशन में एसओजी और एसआईटी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। आरपीए जयपुर और किशनगढ़ ट्रेनिंग सेंटर से कुल 15 लोगों को पकड़कर हिरासत में लिया गया है। पेपर लीक कांड में अब तक मौजूदा सरकार में 200 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। विधानसभा चुनावों से पहले पेपर लीक कांड राजस्थान में बड़ा मुद्दा बना था। भाजपा ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों पर पेपर लीक में शामिल होने के आरोप लगाए थे। हालांकि सरकार में आने के बाद राजस्थान में किसी पूर्व मंत्री पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *