Rajasthan News: एक किलो अफीम समेत तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया
हनुमानगढ़.
हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा थाना पुलिस ने सोमवार को जोधपुर निवासी एक तस्कर को एक किलो अफीम समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गश्त के दौरान पीलीबंगा से गोलूवाला रोड पर यह कार्रवाई की। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पीलीबंगा थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट और ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है।
एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर इस अभियान के तहत सोमवार सुबह थाने की पुलिस टीम एसआई मुकेश कुमार के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने पीलीबंगा से गोलूवाला रोड पर बनी पीबीएन नहर पुलिया के नजदीक कार्रवाई करते हुए मांगीलाल (50) पुत्र गुमानाराम बिश्नोई निवासी खोखरिया (कुड खोखरिया), जिला जोधपुर के कब्जे से एक किलो अफीम बरामद की। मांगीलाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मुकदमे की जांच थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण कर रहे हैं।