September 24, 2024

इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले अंतिम टेस्ट मैच में अश्विन और बेयरेस्टो के 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने जा रहा

0

नई दिल्ली
7 मार्च को जब इंडिया और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पांचवां और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच शुरू होगा तो यह भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो के लिए ऐतिहासिक दिन होगा। धर्मशाला के इस खूबसूरत स्टेडियम अश्विन और बेयरेस्टो के 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने जा रहा है। दोनों ही खिलाड़ी अपने-अपने देश के लिए 99-99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इतना ही नहीं, इसके अगले दिन दो और खिलाड़ी टेस्ट करियर में अपने-अपने 100वें टेस्ट मैच में उतरने वाले हैं, जो एक ही देश के हैं।

दरअसल, 7 मार्च को आर अश्विन और जॉनी बेयरेस्टो उन दिग्गजों में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100 या इससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। वहीं, 8 मार्च को ये उपलब्धि न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी हासिल करने वाले हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाना है। वह मैच विलियमसन और साउदी के लिए करियर का 100वां-100वां टेस्ट मैच होगा। दोनों दिग्गज खिलाड़ी 99-99 टेस्ट मैच अब तक खेल चुके हैं। एक साथ ये दोनों खिलाड़ी खास शतक पूरा करेंगे।

अभी तक 75 खिलाड़ियों ने 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं। इसके बाद आर अश्विन, जॉनी बेयरेस्टो, टिम साउदी और केन विलियमसन का नाम लिया जाएगा। न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी (डेनियल विटोरी, रॉस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रैंडन मैकुलम) ही 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेल सके हैं। भारत के 13 खिलाड़ी (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, विराट कोहली, ईशांत शर्मा, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और चेतेश्वर पुजारा) इस उपलब्धि तक पहुंचे हैं। इंग्लैंड के 16 खिलाड़ी 100 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। हालांकि, बेयरेस्टो का पत्ता भी आखिरी टेस्ट मैच से कट सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *