November 28, 2024

अश्विन के 100वें मैच को यादगार बनाने उतरेगा भारत, जीत के साथ स्वदेश लौटना चाहेगा इंग्लैंड

0

धर्मशाला

 पिछले तीन मैच में जीत से श्रृंखला में अजेय बढ़त हासिल करने वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ आज गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच को अपने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यादगार बनाने की कोशिश करेगी जिनका यह 100वां टेस्ट मैच होगा।

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का भी यह 100वां टेस्ट मैच होगा और उनकी टीम भी जीत के साथ अपने अभियान का समापन करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भारत ने रांची में चौथा टेस्ट मैच जीत कर घरेलू धरती पर अपना शानदार रिकार्ड बरकरार रखा और अब उसकी निगाह श्रृंखला में 4-1 से जीत दर्ज करके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती प्रदान करने पर टिकी है।

यहां की पिच और मौसम को देखकर इंग्लैंड को घरेलू धरती पर खेलने का अहसास हो रहा है। मैच के पहले दो दिन तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है जबकि सप्ताहांत में इसमें कुछ बढ़ोतरी होगी।

मैच की पूर्व संध्या पर पिच सपाट नजर आ रही है लेकिन नमी के कारण सभी दिन शुरू में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है।

इस मैदान पर अमूमन तेज गेंदबाजों को मदद मिलती रही है लेकिन स्पिनरों की भूमिका को भी कम करके नहीं आंका जा सकता है। अभी तक यहां केवल एक टेस्ट मैच खेला गया है। यह मैच 2017 में खेला गया था जिसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत में स्पिनरों ने अहम भूमिका निभाई थी।

हाल में यहां खेले गए रणजी ट्रॉफी के मैचों में टीमों ने कई बार 300 रन से अधिक का स्कोर बनाया। बड़ौदा ने एक मैच में 482 रन बनाए जो वर्तमान सत्र में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर है।

भारत का हालांकि दो तेज गेंदबाजों और तीन स्पिनरों के साथ ही उतरने की संभावना है।

जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। उनके साथ मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे जबकि अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी होगी। कुलदीप ने 2017 में इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

केएल राहुल ने अभी तक पूर्ण फिटनेस हासिल नहीं की है और ऐसे में रजत पाटीदार को एक और मौका मिल सकता है। उन्हें हालांकि अच्छा स्कोर बनाना होगा क्योंकि टीम में जगह बनाए रखने के लिए यह उनके पास आखिरी मौका हो सकता है।

भारतीय टीम प्रबंधन के पास मध्यक्रम में देवदत्त पडिक्कल के रूप में एक अन्य विकल्प है।

सरफराज खान ने राजकोट में अपने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन रांची में उनका बल्ला नहीं चल पाया था और वह उसकी भरपाई यहां करना चाहेंगे। टीम के बाकी बल्लेबाज भी प्रभावशाली प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक और बड़ी पारी खेल कर किसी एक श्रृंखला में 700 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बनने की कोशिश करेंगे। अभी तक केवल सुनील गावस्कर ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

इंग्लैंड ने जब से आक्रामक अंदाज में खेलने की 'बैजबॉल' शैली को अपनाया तब से उसे टेस्ट क्रिकेट में पहली बार श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसकी टीम दौरे का अंत जीत से करने और बेयरस्टो के लिए यह मैच यादगार बनाने की कोशिश करेगी।

इंग्लैंड के प्रशंसक बड़ी संख्या में यहां पहुंचे हैं और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की एक प्रेरणा होगी।

इंग्लैंड श्रृंखला की शुरू में केवल एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरा था लेकिन यहां की परिस्थितियों को देखकर वह तीन तेज गेंदबाजों को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है।

ऐसी स्थिति में अनुभवी जेम्स एंडरसन और मार्क वुड के साथ गस एटकिंसन को मौका मिल सकता है जिन्होंने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। शोएब बशीर और टॉम हार्टले इंग्लैंड के स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

मेरी तैयारी में कोई बदलाव नहीं

भारतीय टीम के दिग्गज आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत हर हाल में यह मैच जीतकर सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने उतरेगी। हालांकि धर्मशाला के सर्द मौसम के अनुसार खुद को ढालने में बहुत कम समय है लेकिन इसके बावजूद टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी और जीतेगी। अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट के बारे में कहा कि यह बड़ा अवसर है, लेकिन इससे मेरी तैयारी में कोई बदलाव नहीं आया है। हमें हर हाल में टेस्ट मैच जीतना है। अश्विन ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ 2012 की सीरीज मेरे लिए निर्णायक मोड़ थी। इसने मुझे बताया कि मुझे कहां सुधार करना है। यह टेस्ट न केवल मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार के लिए भी महत्वपूर्ण पड़ाव है।

100वां टेस्ट मैच खेलना यादगार व्यक्तिगत उपलब्धि

वहीं, इंग्लिश टीम के बल्लेबाज जानी बेयरस्टो ने धर्मशाला मैदान की आउटफील्ड और पिच को बेहतर बताते हुए कहा कि यहां के परिस्थितियां हमारे लिए अच्छी हैं और निश्चित रूप से हम पांचवां टेस्ट मैच जीतेंगे। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज ने कहा कि यहां 100वां टेस्ट मैच खेलना यादगार व्यक्तिगत उपलब्धि होगी। इससे पहले, दोनों टीमों ने मंगलवार को नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। सुबह इंग्लैंड की टीम कप्तान बेन स्टोक्स व कोच के साथ मैदान में अभ्यास के लिए पहुंची। इंग्लैंड टीम का अभ्यास सत्र पूरा होने के बाद दोपहर को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ की उपस्थिति में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथ अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान मोहम्मद सिराज व रवींद्र जडेजा ने सबसे पहले नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अभ्यास किया।

कब-कब खिलाड़ी साथ खेले 100वां टेस्ट

अश्विन और बेयरस्टो से पहले 2013 में पर्थ में इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया एशेज सीरीज में एलिस्टर कुक और माइकल क्लार्क ने टेस्ट मैचों का सैंकड़ा एक साथ पूरा किया था। वहीं, 2000 में ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथर्टन और एलेक स्टीवर्ट ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्राप्त किया था। वहीं, 2006 में दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस, शान पोलाक और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड मैच में अपना-अपना 100 वां टेस्ट खेला था। इस एकमात्र अवसर है जब तीन खिलाड़ियों ने एक ही मैच में अपना 100वां टेस्ट खेला था।

टीम इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत , देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डैन लॉरेंस, टॉम हार्टले, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *