पिछले 24 घंटों में 13.5 हजार से ज्यादा नए केस आए, 20 लोगों की संक्रमण से गई जान
नई दिल्ली
देशभर में कोरोना के मामले अब स्थिर नजर आ रहे हैं. मंगलवार को संक्रमण के 13,615 नए मामले सामने आए. वहीं, कोरोना के चलते 20 लोगों ने दम तोड़ दिया.
पिछले 24 घंटों में 13,265 लोग संक्रमण से रिकवर हुए. देश में पॉजिटिविटी रेट घटकर 3.23 फीसदी हो गया है. वहीं, एक्टिव केस का आंकड़ा 1,31,043 हो गया है. 10 जुलाई को देशभर में कोरोना के 18,257 मामले दर्ज किए गए थे. इस दिन 42 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 14,553 लोग रिकवर हुए थे. तब पॉजिटिविटी रेट 4.22 फीसदी था और एक्टिव केस 1,28,690 हो गए थे.
इससे पहले 9 जुलाई को कोविड-19 की वजह से 43 मरीजों की मौत हो गई थी. इस दिन 18,840 नए केस दर्ज किए गए थे. तब पॉजिटिविटी रेट 4.14 फीसदी हो गई थी. देशभर में एक्टिव केस 1,25,028 हो गए थे. सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले थे. इसके बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल, तीसरे पर महाराष्ट्र, चौथे पर तमिलनाडु और पांचवें नंबर पर कर्नाटक थे.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा 199 करोड़ के पार
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (Indian Council of Medical Research) ने जानकारी दी कि भारत में सोमवार को संक्रमण के लिए कुल 4,21,292 सैंपलों की जांच हुई. नए आंकड़ों के साथ ही देश में अब सैंपल टेस्टिंग की संख्या 86.73 करोड़ हो गई है. वहीं, बता दें कि भारत कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 199 करोड़ हो गया है. सोमवार को वैक्सीन की 10 लाख से ज्यादा (10,64,038) डोज लगाई गई. वैक्सीनेशन की टोटल संख्या की बात करें तो अब तक 1,99,00,59,536 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.
गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 280 नए मामले सामने आए. जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,41,015 हो गई है और मृतक संख्या 26,284 पर बनी रही. राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 1942 हो गई है. वहीं, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 1189 नए मामले सामने आए और दो मरीजों की मौत हो गई. राज्य में कोविड के फिलहाल 18,027 एक्टिव मरीज हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 13,265 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,29,96,427 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.50 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,21,292 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.73 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,05,213 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,978 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में शनिवार तक 66,73,029 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 70,150 मरीजों की मौत हुई है। 35,03,977 मामलों और 38,028 मौतों के साथ तमिलनाडु और 39,79,694 मामलों और 40,082 मौतों के साथ कर्नाटक और अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।
देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में कम टेस्ट के कारण बीते दिन दैनिक मामलों में गिरावट देखने को मिली। बीते दिन यहां 1,189 नए मामले सामने आए। इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 2,448 नए मामले पकड़ में आए, वहीं केरल में शनिवार को 2,884 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। कर्नाटक में 673 नए मामले सामने आए।