November 28, 2024

जायसवाल ने पूरे किए एक हज़ार टेस्ट रन, तोड़े विराट कोहली के ये दो बड़े रिकॉर्ड

0

धर्मशाला

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 135 रन बनाए. इग्लैंड ने पहली पारी में 218 रन बनाए थे जिससे भारत अब 83 रन से पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं. दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा 52 जबकि शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे थे. इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने पांच, अश्विन ने चार और जडेजा ने एक विकेट लिया. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई में मेजबान टीम पहली ही 3-1 की अजेय लीड ले चुकी है. अब उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर स्कोर 4-1 करने की है.

यशस्वी ने विराट का तोड़ा रिकॉर्ड

मुकाबले के पहले दिन (7 मार्च) भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया. यशस्वी ने भारत की पहली पारी में 58 गेंदों पर 57 रन बनाए. यशस्वी ने अपनी इस पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. इस पारी के दौरान यशस्वी ने कुछ बड़े रिकॉर्ड्स बनाए. यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. यशस्वी ने विराट कोहली को पछाड़ दिया, जिन्होंने साल 2016 की सीरीज में 655 रन बनाए थे.

शोएब बशीर को एक ओवर में जड़े 3 छक्के

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की पारी का 9वां ओवर इंग्लैंड की तरफ से शोएब बशीर डालने आए थे। बशीर के ओवर की पहली गेंद से यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर थे। जायसवाल ने ओवर की दो गेंदें तो आराम से खेली। लेकिन इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने स्टेप आउट कर सामने की तरफ छक्का लगाया। इसके बाद आखिरी दो बॉल को भी यशस्वी जायसवाल ने छक्के के लिए भेजा। इस तरह यशस्वी ने शोएब बशीर के एक ओवर में 3 छक्के लगाए और 18 रन बटोरे।

यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. यशस्वी सबसे तेज हजार टेस्ट रन पूरा करने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं. यशस्वी ने अपनी 16वीं टेस्ट पारी में अपने हजार रन पूरे किए. यशस्वी ओवरऑल हजार टेस्ट रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय हैं. विनोद कांबली ने 14 पारियों में हजार टेस्ट रन पूरे किए थे.

भारत की ओर से सबसे तेज 1000 टेस्ट रन (पारी के हिसाब से)
14- विनोद कांबली
16- यशस्वी जायसवाल
18- चेतेश्वर पुजारा
19- मयंक अग्रवाल
21- सुनील गावस्कर

1000 टेस्ट रन बनाने तक उच्चतम बल्लेबाजी औसत (भारत)
83.33 – विनोद कांबली
71.43- चेतेश्वर पुजारा
71.43- यशस्वी जायसवाल
62.5- सुनील गावस्कर
55.56- मयंक अग्रवाल

सबसे कम उम्र में 1000 टेस्ट रन (भारतीय बल्लेबाज)
19 वर्ष, 217 दिन- सचिन तेंदुलकर
21 वर्ष, 27 दिन- कपिल देव
21 वर्ष, 197 दिन- रवि शास्त्री
22 वर्ष 70 दिन- यशस्वी जायसवाल
22 वर्ष, 293 दिन- दिलीप वेंगसरकर

सबसे कम दिन में 1000 टेस्ट रन
166- माइकल हसी
185- एडेन मार्करम
207- एडम वोग्स
227- एंड्रयू स्ट्रॉस
239- यशस्वी जायसवाल
244- हर्बर्ट सटक्लिफ

सबसे कम मैच में 1000 टेस्ट रन
7- डॉन ब्रैडमैन
9- एवर्टन वीक्स
9- हर्बर्ट सटक्लिफ
9- जॉर्ज हेडली
9- यशस्वी जायसवाल

22 साल के यशस्वी जायसवाल यदि मौजूदा टेस्ट मैच में कुल 98 रन बना लेते हैं तो वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज बन जाएंगे. चूंकि यशस्वी अब तक 57 रन बना चुके हैं तो उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 41 रनों की और जरूरत है. फिलहाल ये रिकॉर्ड इंग्लिश दिग्गज ग्राहम गूच के नाम हैं, जिन्होंने 1990 की टेस्ट सीरीज में 752 रन बना दिए थे.

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन
1. ग्राहम गूच (1990)- 3 मैच, 752 रन, 3 शतक
2. जो रूट (2021-22)- 5 मैच, 737 रन, 4 शतक
3. यशस्वी जायसवाल (2024)- 5* मैच, 712* रन, 2 शतक
4. विराट कोहली (2016)- 5 मैच, 655 रन, 2 शतक
5. माइकल वॉन (2002)- 4 मैच, 615 रन, 3 शतक

यशस्वी जायसवाल के पास पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है. गौरतलब है कि सुनील गावस्कर किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर कुल 4 टेस्ट मैचों में 774 रन (दोहरा शतक सहित 4 शतक और तीन अर्धशतक) बनाए थे. इस दौरान गावस्कर का औसत 154.80 का रहा था. यानी यशस्वी धर्मशाला टेस्ट में 120 रन बना लेते हैं, तो वह गावस्कर को पछाड़ देंगे. चूंकि यशस्वी अब तक 57 रन बना चुके हैं तो उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 63 रनों की और जरूरत है.

टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन (भारतीय बल्लेबाज)
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1971)- 4 मैच, 774 रन, 154.80 एवरेज, 4 शतक
सुनील गावस्कर vs विंडीज (1978-79)- 6 मैच, 732 रन, 91.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया (2014-15)- 4 मैच, 692 रन, 86.50 एवरेज, 4 शतक
विराट कोहली vs इंग्लैंड (2016)- 5 मैच, 655 रन, 109.16 एवरेज, 2 शतक
दिलीप सरदेसाई vs विंडीज (1971)- 5 मैच, 642 रन, 80.25 एवरेज, 3 शतक
यशस्वी जायसवाल vs इंग्लैंड (2024)- 5* मैच, 712* रन, 2 शतक

यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है. यशस्वी ने वाइजैग (विशाखापत्तनम) टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. फिर राजकोट टेस्ट में भी इस युवा बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में 214 रन बना डाले थे. इसके बाद यशस्वी ने रांची टेस्ट मैच में भी काफी दमदार प्रदर्शन किया था. अब उन्होंने धर्मशाला में भी तबाही मचा दी.

कुलदीप-अश्विन ने इंग्लैंड को समेटा

बता दें कि धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 218 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली ने सर्वाधिक 79 रन बनाए. भारत की ओर से चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पांच विकेट हास‍िल किए, वहीं 100वां टेस्ट खेल रहे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को भी चार व‍िकेट ल‍िए, एक व‍िकेट रवींद्र जडेजा को म‍िला. कुलदीप ने इस दौरान बेन स्टोक्स को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए.

धर्मशाला टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11:रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, मार्क वुड, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन.

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *