September 24, 2024

डुमना एयरपोर्ट पर एयर बस 320 को लैंडिंग के लिए 40 मिनट हवा में ही करना पड़ा इंतजार

0

जबलपुर
 डुमना एयरपोर्ट पर सोमवार की शाम एयर बस 320 आसमान पर चक्कर लगाता रहा। करीब 40 मिनट तक विमान को हवा में रूकना पड़ा। विमान करीब सात बजे विमानतल पर लैंड कर रहा था, लेकिन विमानतल पर जगह खाली नहीं होने के कारण उसे इंतजार करना पड़ा। करीब सवा आठ बजे विमान ने लैंडिंग की। इस विमान में करीब 85 यात्री और क्रू मेम्बर सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी देर से एक विमान एयरपोर्ट में लैंड करने की बजाए आसमान में घूम रहा था। उस वक्त दिल्ली से विमान आया था। ऐसी स्थिति देखकर कई यात्री पसोपेश में पड़ गए। बाद में पता चला कि मुबंई से आए एयर बस विमान को जगह नहीं मिल पा रही है, इसलिए उसे हवा में होल्ड रखा गया है। जब दूसरे विमान हवाई पट्टी से अलग हुए तब एयर बस को उतरने के लिए अनुमति दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *