आधा दर्जन मुद्दों पर स्थगन की सूचना देगी कांग्रेस, 12 सितंबर को बनेगी रणनीति
भोपाल
विधानसभा के 13 सितम्बर से शुरू होने वाले पांच दिवसीय सत्र के लिए कांग्रेस आधा दर्जन से ज्यादा मामलों पर स्थगन की सूचना देगी। हालांकि इनमें से किसी मुद्दे पर पार्टी को सदन के अंदर जोर देना है, इस पर रणनीति 12 सितम्बर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनाई जाएगी। तब तक कांग्रेस आधा दर्जन मुद्दों पर अपना होमवर्क कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इन मुद्दों का चयन किया है।
बताया जाता है कि कांग्रेस इस बार सदन में आयुष्मान भारत योजना राशि घोटाले के साथ ही नर्सिंग कॉलेज घोटाला, धार जिले का कारम नदी पर बने डेम का मामला, स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, रेत और अन्य खनिजों का अवैध उत्खनन के साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर सदन में चर्चा करवाने का प्लान बना रही है। इन सभी मामलों में तथ्य जुटाने के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की टीम काम कर रही है। वहीं पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं पर बने प्रकरणों को लेकर भी कांग्रेस सदन में हंगामा कर सकती है। बेरोजगारी के आंकड़ों के साथ कांग्रेस सदन में पहुंचेगी। इन सभी मुद्दों को लेकर 12 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में चर्चा होगी। अगले दिन से विधानसभा का सत्र शुरू होगा। विधायक दल की बैठक में यह तय किया जाएगा कि इनमें से किस एक मुद्दे पर स्थगन लाया जाये। हालांकि कांग्रेस सात सितंबर के आसपास आधा दर्जन मुद्दों पर स्थगन लाए जाने की सूचना विधानसभा को भेज देगी। वहीं बाढ़ को लेकर 139 के तहत चर्चा करवाने पर कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस रहेगा।