November 15, 2024

भारतीय राष्टीय सहकारी शिक्षा केन्र्द नई दिल्ली द्धारा प्रायोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम का हुआ समापन

0

सहकारी प्रशिक्षण केन्र्द नौगांव मे मत्स्य सहकारी समितियों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व संचालकों का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

नौगाव
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी संघ मर्यादित भोपाल द्वारा आयोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम का आयोजन सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव में आयोजित किया गया, कार्यक्रम के पहले दिन सभी संचालकों का पंजीयन किया गया इसके पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनूप तिवारी जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पश्चात केंद्र के प्राचार्य श्री शिरीष पुरोहित जी ने कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं व्याख्याताओं को फूल मालाएं पहना कर स्वागत वंदन व अभिनंदन किया,इसके पश्चात उद्यानिकी विभाग से आए मुकेश कुशवाहा जी ने उद्यानकी संबंधी जानकारी एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की, इसके पश्चात मत्स्य विभाग छतरपुर से आए मत्स्य निरीक्षक श्री यश के साहू जी ने मत्स्य संबंधी जानकारी व अच्छी प्रजाती की मछली उत्पादन से संबंधित जानकारी दी, इसके पश्चात केंद्र के प्राचार्य श्री शिरीष पुरोहित द्वारा सहकारिता संबंधी जानकारीदी गई।

वहीं द्वितीय दिवस पर कृषि विभाग नौगांव से आए सूरजभान पटेल एसडीओ द्वारा कृषि संबंधी जानकारी दी गई, वही एसबीआई आरसेटी नौगांव से आए फैकेल्टी श्री राजाराम कुशवाहा द्वारा उद्यमिता विकास संबंधी जानकारी दी गई, वहीं केंद्र के प्राचार्य श्री पुरोहित द्वारा साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी संचालकों को दी ।

वही तृतीय दिवस पर जिला सहकारी शिक्षा प्रशिक्षक श्री हृदेश कुमार राय द्वारा सहकारिता का अर्थ एवं समिति के उद्देश्य व संचालक मंडलों के अधिकार और कर्तव्य से संबंधित जानकारी दी गई, इसके पश्चात,कु.मेघा HDERF होमगार्ड ऑफिस छतरपुर द्वारा सभी को आपदा से निपटने संबंधी जानकारी दी गई इसके पश्चात सभी संचालकों को अध्ययन भ्रमण हेतु कमलापति मछुआ मत्स्य सहकारी समिति धुवेला बस द्वारा लाया गया जहां पर समिति के अध्यक्ष श्री रामकुमार रैकवार द्वारा विभिन्न प्रकार की मछलियों की प्रजाति दिखाई और मछली पालन संबंधी जानकारी दी गई, इसके पश्चात धुबेला संग्रहालय,रानी महल सहित कई पर्यटनों के दर्शन किए।

इसके पश्चात केंद्र नौगांव में कार्यक्रम की समापन वेला पर एसबीआई आरसेटी के निदेशक श्री प्रकाश गरेहटे व केंद्र के प्राचार्य द्वारा सभी संचालकों को बैग एवं शिक्षण सामग्री वितरण की गई, सभी संचालकों ने सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव का आभार व्यक्त किया इस मौके पर सहकारी प्रशिक्षण केंद्र नौगांव का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *