बीजेपी के बागी सांसद राहुल कस्वां कल दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे
जयपुर
राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कांग्रेस पलटवार करेगी। बीजेपी के बागी सांसद राहुल कस्वां कल दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे। राहुल कस्वां टिकट कटने से नाराज चल रहे है। सूत्रों के अनुसार सुबह 11:30 बजे दिल्ली में वह भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सदस्यता दिलाएंगे। इस दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उनका टिकट काटकर चर्चित पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को दिया है। इसके बाद से सांसद कस्वां ने 4 मार्च को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने भाजपा पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी।
दिखाए थे बगावती तेवर
राहुल कस्वां टिकट कटने से नाराज है। लगातार बीजेपी पर हमला बोल रहे है। हाल ही में उन्होंने लिखा कि आखिर मेरा गुनाह क्या था ? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ? क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था। ओर क्या चाहिए था ? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे। कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा। शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं।