September 28, 2024

ड्राइवर कों नशीली दवाई खिलाकर स्कार्पियो वाहन की लूट कारित करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही

0

🔷 *थाना कमलेश्वरपुर एवं विशेष पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे तीनो आरोपियों कों रीवा से किया गया गिरफ्तार*।
🔷 *आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोबाइल, प्रार्थी से लुटा हुआ 01 नग मोबाइल, लुटा हुआ स्कार्पियो वाहन एवं खिलौने नुमा प्लास्टिक कट्टा किया गया बरामद*।
🔷 *आरोपीगण घटना कारित करने के पश्चात मनेंद्रगढ़ होते हुए रीवा की ओर हुए थे फरार*।

⏩ मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी शहबान अली साकिन डुरमा केसला सीतापुर द्वारा दिनांक 01/03/24 कों थाना कमलेश्वरपुर मे रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी पेशे से ड्राइवर हैं और केशला निवासी बी.आर.पैकरा का स्कार्पियो वाहन कों चलाता हैं, कि घटना दिनांक 01/03/24 कों प्रार्थी स्कार्पियो वाहन के साथ सीतापुर मे खड़ा था, जो 02 अज्ञात युवको द्वारा प्रार्थी के पास आकर ग्राम चलता मे न्यायालय निर्माण का काम करवाना बताकर मैनपाट घूमने के लिए स्कार्पियो वाहन की बुकिंग हेतु पूछताछ किया गया जो प्रार्थी, वाहन मालिक से उक्त व्यक्तियों की बात करवाकर दोनों युवकों कों लेकर उल्टापानी लेकर गया जहा एक और युवक मौक़े पर पंहुचा जहा तीनो युवक मिलकर शराब का सेवन किये और मोटरसायकल वाला युवक अपने मोटरसायकल कों मैनपाट पेट्रोल पम्प मे छोड़ दिया, और बाद मे दोनों युवको द्वारा उक्त युवक कों भी अपने साथ स्कार्पियो वाहन मे लेकर अनमोल रिसोर्ट मे जाकर सभी खाना खाकर प्रार्थी कों दलदली ले गए वहा पर तीनो युवको द्वारा प्रार्थी कों जबरन नशे की कई गोली खिलाकर चाय पिलाये और बाद मे घाट चढ़ते समय एक युवक पेशाब करने के लिए वाहन रुकवाया और एक लम्बा युवक जिसे सब निक्कू बोल रहे थे, उक्त युवक द्वारा प्रार्थी के ऊपर कट्टा नुमा कुछ वस्तु सटाकर हाथ पैर बांध दिए, और मना करने पर मारपीट कर उसमे से एक युवक द्वारा स्कार्पियो वाहन चलाते हुए प्रार्थी कों केवरा पतरा जंगल मे हाथ पैर बंधे हालत मे फेक दिए, उक्त तीनो अज्ञात युवको द्वारा प्रार्थी के मोबाइल एवं स्कार्पियो वाहन कों लुटकर भाग गए हैं, प्रार्थी किसी प्रकार से अपने आप कों हाथ पैर खोलकर मौक़े से रोड पर पहुंचकर अपने परिजनों कों सूचना दिया हैं बाद मे घटना कि रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर मे अपराध क्रमांक 16/24 धारा 406, 342, 328, 394 भा.द. वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थी का बयान दर्ज किया गया साथ ही घटनास्थल एवं आस पास के लोगो से मामले मे गहन पूछताछ की गई, आरोपियों द्वारा सभी जाने वाले स्थलों की जांच कर मामले मे महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गए, पुलिस टीम द्वारा मामले मे साइबर सेल से तकनिकी सहायता प्राप्त कर मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस टीम कों रीवा मध्यप्रदेश रवाना किया गया था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले मे शामिल तीनो आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)अमित दुबे उम्र 28 वर्ष साकिन जागृति कॉलोनी, आचार्य विनोबा भावे वार्ड मुरवारा कटनी थाना कोतवाली कटनी मध्यप्रदेश (02) प्रसून्न मिश्रा उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 15 वियर पम्प हाउस संजय नगर रीवा जिला रीवा मध्यप्रदेश (03) सोमनाथ टोप्पो उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 03 टंकीपारा मनेन्द्रगढ़ जिला एम.सी.बी. छत्तीसगढ़ का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने ओर खिलौने नुमा प्लास्टिक कट्टा से अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, अपराध घटित करने पश्चात सभी आरोपीगण मनेन्द्रगढ़ होते हुए रीवा की ओर फरार हो गए थे, और लूट से प्राप्त स्कार्पियो वाहन और मोबाइल कों रीवा मध्यप्रदेश स्थित आरोपी प्रसून्न मिश्रा के किराये के रूम मे छुपा कर रखना स्वीकार किये, जो पुलिस टीम की तत्परता से आरोपियों के कब्जे से 01 नग स्कार्पियो वाहन सहित प्रार्थी से लुटा हुआ 01 नग मोबाइल बरामद किया गया हैं, साथ ही आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त 03 नग मोबाइल एवं खिलौने नुमा प्लास्टिक कट्टा बरामद किया गया हैं।

⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे निरीक्षक मनोज प्रजापति, उप निरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक डेविड मिंज, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे,अमित विश्वकर्मा, संजीव चौबे, विकाश सिंह, राहुल सिंह परवेज फ़िरदौशी, देवदत्त सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *