November 25, 2024

Rajasthan News: भर्ती प्रक्रिया के विरोध में हड़ताल का ऐलान, प्रदेश भर के सफाईकर्मी आज से करेंगे सफाई बंद

0

जयपुर.

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निकाली गई सफाईकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया के विरोध में प्रदेश के सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। इन सफाईकर्मियों की मांग है कि भर्ती प्रक्रिया में वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाए। इसी मांग को लेकर सभी सफाईकर्मी 12 मार्च से हड़ताल पर चले गए हैं। वे किसी भी नगर निगम, पालिका और बोर्ड के कार्यालय में सफाई नहीं करेंगे। ध्यान रहे कि स्वायत्त शासन विभाग की ओर से पिछले दिनों 24,797 पदों पर सफाई कर्मियों की भर्ती निकाली गई है।

भर्ती प्रक्रिया में लॉटरी से चयन करने और फिर प्रैक्टिकल के आधार पर क्षमता परखने के बाद सफाईकर्मियों का अंतिम चयन किया जाना प्रस्तावित है। इस भर्ती प्रक्रिया में राज्य सरकार की ओर से अन्य सरकारी नौकरियों की तरह ही आरक्षण का प्रावधान लागू करना तय किया गया है। सफाईकर्मियों के संगठनों और वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों ने एक पांच सूत्री मांग पत्र तैयार किया है, जिसमें सफाई कर्मियों की भर्ती मस्टररोल प्रक्रिया से करने, निगम, पालिका, परिषद और विभिन्न कार्यालयों और अन्य स्थानों पर सफाई कार्य कर रहे कर्मचारियों को भर्ती प्रक्रिया में प्राथमिकता देने, जिन अभ्यर्थियों के कोर्ट केस कोर्ट में विचाराधीन हैं, उन्हें भी भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की गई है। साथ ही अन्य सरकारी नौकरियों में लागू की जा रही आरक्षण व्यवस्था के बजाय सफाईकर्मियों की भर्ती में वाल्मीकि समाज के अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत पदों पर प्राथमिकता दिए जाने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed