November 12, 2024

गोरखपुर में नगर निगम ने 50 वार्डों का नया नामकरण किया

0

   गोरखपुर
 
 गोरखपुर नगर निगम ने 50 वार्डों का नया नामकरण कर दिया है. इनमें 24 वार्डों के नाम महापुरुषों और बलिदानियों के नाम पर रखे गए हैं. सिख बहुल मोहद्दीपुर अब सरदार भगत सिंह नगर के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा अली नगर का नाम बदलकर आर्य नगर और मियां बाजार का माया बाजार कर दिया गया है.

इसी साल संभावित चुनावों को देखते हुए नगर निगम ने 80 वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है. आपत्ति जताने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है. बता दें कि नगर निगम ने 10 नए वार्डों का नया नाम रखा है, जबकि 40 पुराने वार्डों का भी नया नामकरण कर दिया है.  

इस अधिसूचना के मुताबिक, पुर्दिलपुर वार्ड अब विजय चौक के नाम से जाना जाएगा. जनप्रिय विहार वार्ड का नाम दिग्विजयनगर कर दिया गया है. सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल के नाम पर भी एक वार्ड बनाया गया है. वहीं, निषाद बहुल नौसढ़ का नाम मत्स्येंद्र नगर रखा गया है. मियां बाजार, मुफ्तीपुर, अलीनगर, तुर्कमानपुर, इस्माइलपुर, रसूलपुर, हुमायूंपुर उत्तरी, घोसीपुरवा, दाउदपुर, जाफरा बाजार, इलाहीबाग, काजीपुर खुर्द, चक्सा हुसेन के नाम भी बदल दिए गए हैं.

बाबा गंभीरनाथ, फिराक गोरखपुरी, मदन मोहन मालवीय, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, बलिदानी शिव सिंह छेत्री, पं. रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद अशफाक उल्लाह, महाराणा प्रताप नगर, महात्मा ज्योतिबफुले, बंधु सिंह, संत झूलेलाल नगर के नाम पर वार्डों का नाम रखा गया है. विश्व में गोरखपुर का नाम रोशन करने वाले गीता प्रेस के नाम पर भी वार्ड का नाम रखा गया है. महेवा वार्ड का नाम अब कान्हा उपवन नगर कर दिया गया. विश्वकर्मापुरम वार्ड भी बनाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *