Rajasthan News: प्रदेश सरकार के मंत्री ओटाराम देवासी को आया हार्ट अटैक, एसएमएस अस्पताल में चल रहा है इलाज
सिरोही.
प्रदेश सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी को दिल का दौरा पड़ने की वजह से एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंत्री देवासी इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं और डॉक्टरों की टीम उनकी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार देवासी को आया अटैक मिनी अटैक बताया जा रहा है। प्रदेश की सिरोही शिवगंज सीट से विधायक देवासी कल मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या दर्शन करके लौटे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। राजस्थान की भजनलाल सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी (Otaram Dewasi) की सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत राजधानी जयपुर (Jaipur) के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि देवासी को हृदय में तकलीक है, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने भी फोन पर मंत्री का हाल चाल जाना है, और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.
ओटाराम देवासी राजस्थान की सिरोही विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने हैं. वे पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में भी राज्य मंत्री थे. भजनलाल सरकार में भी उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है. साल 2013 के चुनाव में सिरोही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओटा राम को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 82098 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार संयम लोढ़ा को 57659 वोट मिल सके थे, और वह 24439 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे. लेकिन उसके बाद 2018 के विधानसभ चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी संयम लोढ़ा ने 81272 वोट लेकर जीत दर्ज की थी. उधर, बीजेपी उम्मीदवार ओटाराम देवासी को 71019 वोट हासिल हो सके थे, और वह 10253 वोटों से हार गए थे.