November 25, 2024

जैसलमेर में सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ, पायलट सुरक्षित

0

जैसलमेर

 

राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट तेजस क्रैश हो गया है। यह फाइटर जेट युद्धाभ्यास में शामिल होने जा रहा था। हादसे में फाइटर जेट का पायलट सुरक्षित है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। बता दें कि जैसलमेर के पास पोकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के युद्धाभ्यास में मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि हवा में लहराता हुआ तेजस जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में घुस गया। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े।

दोनों पायलट सुरक्षित

फाइटर जेट के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे बाहर निकल गए थे। घटनास्थल के आसपास जैसे ही वहां फाइटर जेट के क्रैश होने की बात सामने आई तो भारी भीड़ जमा हो गई।

सामने आया था घटनास्थल का वीडियो

कुछ समय पहले ही दिसंबर 2023 में तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनी प्लेन क्रैश हो गया था. इस हादसे में 2 पायलटों की मौत हो गई थी. हादसा इतना भीषण था कि क्रैश होने के बाद प्लेन में आग लग गई थी. घटनास्थल से वीडियो सामने आया था, जिसमें देखा गया था कि विमान हादसे के बाद बुरी तरह से जल गया था.

ट्रेनी पायलट की हो गई थी मौत

ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट ने हैदराबाद से उड़ान भरी थी. सुबह 8:55 पर तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित वायु सेना अकादमी में ट्रेनिंग के दौरान ये क्रैश हो गया था. इसमें एक ट्रेनर और एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई थी.

हनुमानगढ़ में भी हुआ था हादसा

इसी तरह एक हादसा मई 2023 में राजस्थान के हनुमानगढ़ में हुआ था. यहां एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश होकर रिहायशी इलाके में गिर गया था. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, दोनों पायलट खुद को इजेक्ट करने में सफल रहे रहे थे. विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी और बहलोलनगर में क्रैश हो गया था. विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिरा था. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *