September 29, 2024

Rajasthan News: जाट बहुल झुंझुनू से बृजेंद्र ओला पहली बार लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, 4 बार से हैं कांग्रेस विधायक

0

झुंझुनू.

चार बार से लगातार झुंझुनू विधायक बृजेंद्र ओला को कांग्रेस ने पहली बार लोकसभा का टिकट दिया है। बृजेंद्र ओला के पिता शीशराम ओला झुंझुनू लोकसभा से सांसद रह चुके हैं और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।  2019 में कांग्रेस प्रत्याशी श्रवण कुमार का टिकट काटकर अबकी बार पार्टी ने ओला पर दांव लगाया है। पूर्व श्रवण कुमार वर्तमान में सूरजगढ़ से विधायक हैं, जबकि बृजेंद्र की पत्नी राजबाला ओला पूर्व में लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं।

गहलोत सरकार में परिवहन और सड़क सुरक्षा राज्यमंत्री रहे बृजेंद्र ओला लगातार चार बार विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। वर्तमान में झुंझुनू लोकसभा सीट पर भाजपा के नरेंद्र कुमार सांसद हैं। 1952 में इस सीट पर पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राधेश्याम मुरारका पहले सांसद बने थे। साल 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बीच झुंझुनू लोकसभा सीट पर भाजपा ने पहली बार जीत दर्ज कराई थी और यहां से भाजपा की संतोष अहलावत जीतकर लोकसभा पहुंची थीं। जाट बहुल झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र में आबादी के लिहाज से मुस्लिम आबादी दूसरे नंबर पर है, माली मतदाता भी यहां बड़ी तादाद में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed