September 30, 2024

CAA लागू होने पर गिरिराज सिंह बोले- पता नहीं क्यों ममता दीदी, केजरीवाल और औवेसी को दर्द हो रहा

0

बेगूसराय.

बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएए को लेकर एक बयान दिया। जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों सीएए लागू होने के बाद इन लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। गिरिराज सिंह ने कहा कि वही लोग बताएं कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान या बांग्लादेश से आए हिंदुओं को भारत में नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए।

उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान में हिंदू सुरक्षित नहीं थे और जो लौटकर आए वह जाना नहीं चाहते थे। आज नरेंद्र मोदी की सरकार ने उन्हें नागरिकता प्रदान करने की बात कही है और जो वादा किया था उसे पूरा भी किया है। अफगानिस्तान से जो सिख समाज के लोग लौटकर आए थे, नरेंद्र मोदी ने उनके जिंदगी के लिए सोचा है और यही वजह है कि आज नरेंद्र मोदी सबके प्रिय हैं। जहां तक ममता बनर्जी का सवाल है तो वह सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। अगर वह अपने आम जनमानस के लिए सोचते तो आज बंगाल में मदूरा समाज के लोगों को भी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिलता, लेकिन ऐसा नहीं है। तकरीबन 5 करोड़ की आबादी वाले इस समाज के लोगों को आज तक सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिला। जबकि ममता बनर्जी एक खास वर्ग के लोगों को ही अपना वोट बैंक समझती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *