September 24, 2024

विन्ध्यनगर पुलिस ने स्मैक कारोबारी दंपत्ति को स्मैक एवं नगदी रकम के साथ किया गिरफ्तार

0

सिंगरौली
सिंगरौली में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्मैक का कारोबार में लिप्त विंध्य नगर निवासी दंपत्ति को आज स्मैक एवं नगदी रकम के साथ विन्ध्यनगर पुलिस को पकड़ने में मिली सफलता के संदर्भ में आज दिनांक 3 सितंबर, 2022 को रुस्तमजी सभागार, कार्यालय पुलिस अधीक्षक में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

विदित हो की विन्ध्यनगर थाना प्रभारी यू.पी. सिंह को कई दिनो से यह जानकारी प्राप्त हो रही थी कि गहिलगढ एवं नवजीवन विहार सेक्टर नंबर 03 निवासी महिला फूलमती शाह एवं उसका पति रतीलाल शाह स्मैक की बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा जाल बिछाया गया किन्तु महिला इतनी शातिर थी कि कभी गहिलगढ़ एवं कभी सेक्टर नंबर 03 मे आ जाकर स्मैक बिक्री करती थी। साथ ही वह किसी भी समय अपने दरवाजे को नही खोलती थी। मात्र ग्राहकों की आवाज पर खिडकी के पास आकर स्मैक देकर पुनः खिडकी बंद कर लेती थी। साथ ही वह अपने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगा रखे थे। जैसे ही पुलिस दबिस देने का प्रयास करती वह अंदर से ही कैमरे से देखते रहती थी।

आज दिनांक 03 सितंबर, 2022 को पुनः मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सेक्टर नंबर 03 अपने घर मे अंदर से स्मैक दे रही है। पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी यू.पी.सिंह ने मिली सूचना पर साक्षियों को तलब कर साक्षी को ही 500 / – रुपये की नोट देकर स्मैक खरीदने हेतु भेजा गया। जैसे ही फूलमती द्वारा साक्षी को स्मैक उपलब्ध करायी गई तो साक्षी के इशारे मे सादे पुलिस मे तैनात महिला पुलिस अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी / कर्मचारी अंदर प्रवेश कर महिला की तलाशी ली गई तो कब्जे से करीब 22.5 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 115000 रुपये की जप्त की गई। जिस समय पुलिस द्वारा महिला की तलाशी ली जा रही थी, महिला का पति रतीलाल पीछे के दरवाजे से निकल कर भागने का प्रयास किया किन्तु घर के चारों तरफ लगी पुलिस द्वारा उसे भी पकड़ लिया गया जिसकी तलासी पर उसके पास से 8 ग्राम स्मैक कीमती 40000 रुपये तथा नगदी रकम 19194 रुपये जप्त किये गये। जप्त सुदा स्मैक को वह बाजार मे आटो चलाने के दौरान बैचने हेतु लेकर जाना बताया।

आरोपिया फूलमती से स्मैक की बिक्री से प्राप्त रकम 18,81,420 रुपये (अठ्ठारह लाख इक्यासी हजार चार सौ बीस रुपये) जप्त किये गये। इस प्रकार आरोपीगण से कुल 30.5 ग्राम स्मैक कीमती 155000/ – रुपये एवं नगदी रकम 19,00,614 (उन्नीस लाख छः सौ चौदह रुपये) जप्त किये गये।

थाना प्रभारी यू.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि नशे के विरुद्ध इस तरह के सघन अभियान लगातार जारी रहेगा। फूलमती शाह नशे के क्षेत्र की पुरानी खिलाड़ी है इसके विरुद्ध थाना बैढ़न मे माह जनवरी 2022 मे स्मैक बिक्री पर कार्यवाही की गई थी। इसका लड़का सूरज शाह थाना शाहगंज जिला सोनभद (उ.प्र.) मे अपने साथियों के साथ 500 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया है जो अभी भी जेल मे निरुद्ध है। फूलमती शाह के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत भी कई बार कार्यवाही की जा चुकी है ।

इस कार्यवाही में अतिरिक्त उनि. शीतला यादव, शिव कुमार दुबे, सरोज शुक्ला, सउनि. नृपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, बबन सिंह, प्रआर. नितीन गौतम, मुनेन्द्र राणा, भगवानदास प्रजापति, बृजेश सिंह, कृष्ण कुमार पाण्डेय, सरोज परस्ते, आर. प्रकाश डोडवे, रमेश यादव, जितेन्द्र सिंह, राकेश यादव, श्यामलाल प्रजापति का योगदान सराहनीय रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *