September 24, 2024

ममता बनर्जी को ‘भ्रष्टाचार की रानी’ कहा तो पीठ पर मारे जाएंगे घूसे, सौगत रॉय के बयान पर हंगामा

0

कोलकाता।
 
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने शनिवार को विपक्षी दलों को चेतावनी देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के हर नेता पर 'चोर' होने का ठप्पा लगाने वालों को पार्टी कार्यकर्ता 'पीठ पर घूंसे मारेंगे।' रॉय ने उत्तरी कोलकाता के दमदम में एक बैठक में कहा कि अगर विपक्षी दल -भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)- पूर्व मंत्री एवं पार्टी से निलंबित नेता पार्थ चटर्जी को निशाना बनाते हैं तो वह इस पर आपत्ति नहीं जताएंगे। लेकिन उन्हें हर तृणमूल नेता पर 'चोर' का ठप्पा लगाने की भूल नहीं करनी चाहिए।

सौगत रॉय ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा, 'यदि आप इस प्रकार की टिप्पणी करते हैं तो अपनी पीठ पर जोरदार घूंसों के लिए तैयार हो जाइए। फिर शिकायत मत करना।' रॉय के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने पलटवार किया है। बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ''रॉय ने तृणमूल में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए यह टिप्पणी की है।'' सौगत रॉय ने कहा, ''अगर हमारी नेता ममता बनर्जी को भ्रष्टाचार की रानी के रूप में वर्णित किया जाता है तो विपक्ष को नहीं पता कि पार्टी कार्यकर्ता नाराजगी में कैसी प्रतिक्रिया देंगे। जब लोग उग्र हो जाते हैं तो वे अप्रत्याशित तरीके से प्रतिक्रिया देते हैं।''

इससे पहले सौगत रॉय ने एक महीने पहले एक बैठक में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि यदि विपक्ष तृणमूल पर चोरों की पार्टी होने का ठप्पा लगाता है तो आलोचकों की चमड़ियों से जूते बनाए जाएंगे। उन्होंने कुछ दिनों बाद एक अन्य बैठक में कहा था कि विपक्ष में जो लोग तृणमूल कार्यकर्ताओं पर चोर होने का ठप्पा लगाते हैं, उन्हें पार्टी कार्यकर्ता उनके इलाकों से बाहर निकाल देंगे।
 
दिलीप घोष ने कहा, ''मैं सौगत दा से पूछता हूं कि क्या आपकी पार्टी के लोगों को तब बुरा नहीं लगता जब एक के बाद एक तृणमूल नेता को नौकरी संबंधी घोटालों और पशु तस्करी के मामलों में गिरफ्तार किया जाता है। उन्हें तब बुरा नहीं लगता है जब तृणमूल पंचायत और नगर पालिका के पदाधिकारी केंद्रीय ग्रामीण परियोजनाओं से धन लूटते हैं और जरूरतमंदों को वंचित करते हैं?''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *