November 28, 2024

भारतीय अमेरिकी व्यक्ति पोंजी घोटाले में अभिरोपित

0

भारतीय अमेरिकी व्यक्ति पोंजी घोटाले में अभिरोपित

फ्लोरिडा में मोटर बोट हादसे में भारतीय छात्र की मौत

कनाडा से अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करते तीन भारतीयों समेत चार गिरफ्तार

वाशिंगटन
भारतीय मूल के एक अमेरिकी व्यक्ति को यहां की एक अदालत की ज्यूरी ने पोंजी घोटाले में अभिरोपित किया है। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) टेक्सास में और पीड़ितों से सामने आने का आग्रह कर रहा है।

सिद्धार्थ जवाहर (36) को अदालत ने सजा सुनाए जाने तक जेल में रखने का आदेश दिया है। एफबीआई ने कहा कि वह जवाहर के घोटाले का शिकार हुए मियामी के पीड़ितों की तलाश कर रही है। जवाहर पर करोड़ों डॉलर की पोंजी योजना चलाने का आरोप है।

अभियोग के अनुसार जुलाई 2016 से दिसंबर 2023 तक जवाहर ने 'स्विफ्टार्क निवेशकों' से तीन करोड़ 50 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक राशि ली, लेकिन निवेश पर लगभग एक करोड़ अमेरिकी डॉलर खर्च किए।

अभियोग में कहा गया है कि जवाहर ने नए निवेशकों से मिले धन का इस्तेमाल पुराने निवेशकों का धन चुकाने में किया, साथ ही वह धन अपनी शानो-शौकत पर खर्च करता था जिसमें निजी विमानों से यात्रा, लक्जरी होटल में रहना आदि शामिल है।

अभियोग में कहा गया है कि 2015 में जवाहर ने अधिकतर निवेशकों का धन 'फिलिप मॉरिस पाकिस्तान' (पीएमपी) में निवेश करना शुरू किया और इस प्रकार उसने 99 प्रतिशत निवेशकों का धन पीएमपी में लगाया। आरोपी ने निवेशकों को पीएमपी का मूल्य गिरने के बारे में भी जानकारी नहीं दी।

फ्लोरिडा में मोटर बोट हादसे में भारतीय छात्र की मौत

वाशिंगटन
अमेरिका के फ्लोरिडा में 27 वर्षीय एक भारतीय छात्र की मोटर बोट के दूसरी मोटर बोट से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्यजीव संरक्षण आयोग (एफडब्ल्यूसी) के अनुसार, भारत के तेलंगाना राज्य का मूल निवासी वेंकटरमण पित्तला शनिवार को किराए की

‘पर्सनल वॉटरक्राफ्ट' (पीडब्ल्यूसी) चला रहा था, जो दक्षिण फ्लोरिडा के रहने वाले 14 वर्षीय लड़के द्वारा संचालित एक अन्य पीडब्ल्यूसी से टकरा गई। हादसे में पित्तला की मौत हो गई।

उनके पार्थिव शरीर को तेलंगाना में उनके परिवार के पास वापस भेजने के लिए धन जुटाने हेतु ‘गोफंडमी’ पेज बनाया गया है। इसमें दी गई जानकारी के अनुसार, पित्तला इंडियानापोलिस में इंडियाना यूनिवर्सिटी पर्ड्यू यूनिवर्सिटी में स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। उसकी स्नातक की पढ़ाई मई में पूरी होने वाली थी।

मियामी हेराल्ड समाचार पत्र की खबर के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में क्या कोई घायल भी हुआ।

एफडब्ल्यूसी ने सोमवार को घटना की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें पित्तला तथा दूसरे लड़के का नाम है लेकिन घटना का ब्यौरा नहीं दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है ''दो मोटरबोट के आपस में टकराने से एक युवक की जान चली गई।'

 

कनाडा से अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करते तीन भारतीयों समेत चार गिरफ्तार

वाशिंगटन
 अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे कम से कम तीन भारतीयों समेत चार लोगों को कनाडा सीमा से सटे एक स्थान से गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अमेरिकी सीमा गश्ती दल ने एक महिला सहित चार लोगों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे बफेलो शहर में अंतरराष्ट्रीय रेलमार्ग पुल पर चलती मालगाड़ी से कूदे थे।

चौथा शख्स डोमिनिकन गणराज्य का नागरिक है। पुलिस के करीब आते ही पुरुषों ने उस महिला को छोड़ दिया जो घायल हो गई थी और वहां से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने पुरुषों का पीछा करके उन्हें पकड़ लिया गया।

घायल महिला को एरी काउंटी शेरिफ के अधिकारियों और अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों (सीबीपी) ने प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद महिला को एम्बुलेंस से स्थानीय चिकित्सा केंद्र ले जाया गया। जांच से पता चला है कि इन चारों लोगों के पास कोई दस्तावेज़ नहीं थे।

मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि तीनों पुरुषों को बटाविया संघीय निरोध केंद्र में हिरासत में रखा गया है जहां वे निर्वासन की सुनवाई होने तक बंद रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *