November 29, 2024

वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज मुंबई इंडियंस का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा

0

नई दिल्ली
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 15 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस एलिमिनेटर मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का सामना स्मृति मंधानी की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। एमआई वर्सेस आरसीबी मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, जहां उनका सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। बता दें, डब्ल्यूपीएल 2024 लीग स्टेज के दौरान पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का स्थान हासिल कर डीसी ने सीधा फाइनल का टिकट कटाया था। आइए मुंबई वर्सेस बैंगलोर मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रनों का अंबार लगने की उम्मीद है क्योंकि अरुण जेटली स्टेडियम की सतह बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार होगी। टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है और इस बार भी ऐसा ही हो सकता है। WPL 2024 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 6 तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 3 मुकाबले जीते हैं। ऐसे में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना की नजरें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने पर ही होगी। हालांकि इस दोनों टीमों के लिए अच्छी बात यह भी है कि इस मैदान पर एमआई और आरसीबी 1-1 मुकाबला टारगेट का पीछा करते हुए भी जीत चुकी है।

मुंबई वर्सेस बैंगलोर हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डब्ल्यूपीएल में अभी तक 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 मैच जीतकर हरमनप्रीत कौर की एमआई ने अपना दबदबा आरसीबी पर बनाया हुआ है। इस सीजन दोनों की भिड़ंत दो बार हुई है जिसमें एमआई और आरसीबी ने 1-1 मैच जीते हैं।
 
मुंबई इंडियंस वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्क्वॉड
मुंबई इंडियंस महिला टीम: हेले मैथ्यूज, एस सजना, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमैरा काजी, प्रियंका बाला (डब्ल्यू), शबनीम इस्माइल, सैका इशाक, क्लो ट्रायॉन, फातिमा जाफ़र, कीर्तन बालाकृष्णन, इस्सी वोंग, यास्तिका भाटिया, जिन्तिमनी कलिता, अमनदीप कौर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिनेक्स, एलिसे पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (डब्ल्यू), जॉर्जिया वेयरहम, दिशा कसाट, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर सिंह, सिमरन बहादुर, इंद्राणी रॉय, शुभा सतीश, नादिन डी क्लार्क, सब्बिनेनी मेघना, केट क्रॉस, एकता बिष्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *