November 27, 2024

बीएलओ पर कार्य के लिए राजस्व निरीक्षक हल्का पटवारी ने बनाया दबाव शिक्षक की हार्ट अटैक से हुई मौत

0

सिंगरौली
तहसील सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत हर्रहवा निवासी रामलल्लू प्रजापति शिक्षक थे शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिद्धी खुर्द में पदस्थ थे पैरालिसिस व हार्ड के पेशेंट थे उनकी पत्नी कल्पना प्रजापति अभी नवनिर्वाचित सरपंच चुनी गई हैं 01 सितंबर को पंचायत भवन हर्रहवा में बैठक था उस बैठक शामिल हुए सासन सर्किल के राजस्व निरीक्षक(आर आई) शेषमणि शर्मा व हल्का पटवारी अमरीश मिश्रा ने उपसरपंच राममिलन बैस को कहा कि बीएलओ को फोन करो हमें बात करनी है।

रामलल्लू प्रजापति शिक्षक से फोन कनेक्ट हुआ राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी की बातचीत हुई बीएलओ श्री प्रजापति को संबंधित अधिकारी राजस्व निरीक्षक व पटवारी सख्त लहजे में कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्ड में आधार कार्ड मोबाइल नंबर फीडिंग के कार्य में आपके द्वारा लापरवाही बरती जा रही है आप सस्पेंड हो जाओगे हालांकि उस दरमियान बीएलओ श्री प्रजापति अपने क्षेत्र में ही कार्य करने में व्यस्त थे।

परिजनों का आरोप है- कि राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी के द्वारा कार्य के लिए प्रेशर किया गया बीएलओ श्री प्रजापति ने क्षेत्र से काम करके आए थे घर पर 01 सितंबर की देर रात तक उन्होंने बीएलओ के कार्य में व्यस्त थे 02 सितंबर की सुबह काफी देर बाद बिस्तर से नहीं उठे तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया उनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई परिजनों को आशंका हुई और किसी तरह से गेट के लॉक को खोला गया तो बीएलओ की मृत्यु बेड पर हो चुकी थी।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत सदस्य संदीप शाह राज्य सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया श्री शाह ने कहा कि शिक्षक का मुख्य कार्य होता है बच्चों को पढ़ाना लेकिन गूंगी बहरी सरकार व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने शिक्षक पर कई बड़े जिम्मेदारियों का भार दे देते हैं शिक्षकों की मानसिक स्थिति खराब हो जाती है मेरे जिला पंचायत क्षेत्र से रामलल्लू प्रजापति शिक्षक की मौत हो गई है जिन अधिकारियों ने कार्य के लिए बीएलओ पर दबाव बनाया है उन पर कार्यवाही की मांग की है।

इनका कहना
जो भी तथ्य हैं तथ्य कि हम जांच कर रहे हैं जो उचित होगा हम कार्रवाई करेंगे
राजीव रंजन मीना, कलेक्टर सिंगरौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *