November 29, 2024

बदलते मौसम के असर से अस्पतालों में मरीजों की भीड़

0

भोपाल

मरीजों में वायरल का नया ट्रेंड मिल रहा है। वायरल से पीड़ित अधिकांश मरीजों का बुखार तो 7 से 10 दिन में ठीक हो रहा है लेकिन खांसी 15 दिन में भी खत्म नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही कमजोरी भी लंबे समय तक मरीज के शरीर में बन रही है। मौसम में बदलाव के चलते अस्पतालों में वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ी है। इनमें भी अधिकांश मरीजों को स्वस्थ होने में लंबा समय लग रहा है।

विशेषकर खांसी की समस्या दूर होने में तीन सप्ताह या इससे भी अधिक समय लग रहा है। इधर 15 दिन से अधिक समय तक लगातार खांसी की समस्या रहने से मरीज के शरीर पर बुरा असर पड़ रहा है। कई मरीजों को अधिक खांसने के कारण एक सप्ताह बाद फेफड़ों में दर्द होने लगा है। शरीर में कमजोरी बढ़ रही है जिसे दूर होने में भी अधिक समय लग रहा है। जेपी अस्पताल के अधीक्षक  डॉ. राकेश श्रीवास्तव का कहना है कि वायरल के मरीज बढ़े हैं। इनमें खांसी की समस्या खत्म होने में अधिक समय लग रहा है। मरीज दवाइयों के नियमित सेवन के साथ मास्क का भी उपयोग करें।

कफ व गले में खराश
वायरल के सामान्य मरीजों को भी खांसी के साथ लंबे समय तक कफ और खराश की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मरीजों को उपचार चलने के बावजूद बार-बार हल्की खांसी, ठस्के, गले में इन्फेक्शन की समस्या लंबे समय तक बन रही है।

यह सावधानी बरतें मरीज
वायरल होने पर समस्या को बढ़ने न दें और चिकित्सक से परामर्श लें।
पीने में हल्के गर्म पानी का उपयोग करें।
ठंडी तासीर की खाद्य व पेय पदार्थ के उपयोग से बचें।
मास्क का उपयोग करें ताकि दूसरों को इन्फेक्शन से बचाने के साथ ही बाहरी धूल कण-प्रदूषण से बच सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *