November 25, 2024

अजमेर: युवक की हत्या का मास्टरमाइंड निकला नाबालिग, जमीन विवाद को लेकर चार साल पहले हुआ था विवाद

0

अजमेर.

अजमेर जिले की पुष्कर थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुए युवक की हत्याकांड के मामले में शुक्रवार को खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने विधि से संघर्षरत बालक को भी निरूद्ध किया है। बता दें कि पुष्कर के निकटवर्ती गांव किशनपुरा में रहने वाले 24 वर्षीय सूरज पुत्र कालूराम की दो दिन पूर्व गांव के ही रहने वाले विधि से संघर्षरत बालक ने अपने दो साथियों के साथ आपसी रंजिश के चलते कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि विधि से संघर्षरत बालक के परिवार जनों के बीच आपसी रंजिश को लेकर उसने अपने दो दोस्तों धनराज रावत व विशाल सिंह रावत से तीन-चार महीने पहले जान पहचान करी थी और उसके बाद वारदात को अंजाम दिया था, जिसका शुक्रवार को अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया। एसपी बिश्नोई ने बताया कि पुष्कर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देश में टीम का गठन किया गया, जिसने कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले अजमेर के मदारपुरा निवासी विशाल सिंह पुत्र मेघराज व धनराज रावत पुत्र राम सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एक विधि से संघर्ष तक बालक को भी निरूद्ध किया है। आरोपियों ने सूरज के गले व सिर पर वार करके मौत के घाट उतार दिया था। हत्या की वजह तीन वर्ष पूर्व बाड़े (जमीन) के विवाद को लेकर करना सामने आई है। एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि विधि से संघर्ष बालक ने अपने दिमाग में बदला लेने की ठान ली थी। इसी बात को लेकर उसने अपने दोस्तों धनराज रावत व विशाल रावत जो की बदमाश प्रवृत्ति के हैं, जिससे जान पहचान करीब तीन महीने पूर्व डीजे बजाने के कार्य करते समय हुई थी, जिनको विधि से संघर्ष बालक में सबक सिखाने की बात करते हुए साजिश रची थी और दो दिन पहले 13 मार्च को धनराज रावत व विशाल रावत को पुष्कर बुलाया और ग्राम किशनपुरा में दो मोटरसाइकिल से घर गए।

शाम को छह बजे जब सूरज कुएं पर जाने के लिए रोजाना की तरह घर से निकला तो उसके पीछे तीनों ने दोनों मोटरसाइकिल पर जाकर रास्ते में रोककर लकड़ी व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके सूरज की हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर एवं साइबर टीम की मदद से कॉल डिटेल, मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर अजमेर से आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया। इस पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस कांबले शरण गोपनाथ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *