गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में धड़ल्ले से किया जा रहा था नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने की छापेमारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही.
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से नशीली दवाओं का कारोबार करने की शिकायत पर औषधि एवं पुलिस विभाग ने छापेमारी की। गौरेला के तहसील चौक स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर से 10 स्ट्रिप अल्प्राजोलम टैबलेट एवं बिना किसी क्रय-विक्रय रिकॉर्ड के अवैध रूप से बिक्री करते हुए टीम ने जब्त की है। मामले में ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
दरअसल, पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को मेडिकल नशा पर पूर्णतः नियंत्रण हेतु कार्रवाई का निर्देश दिया गया था, जिस पर जिला पुलिस के द्वारा लगातार मिल रही सूचनाओं पर कार्रवाई की जा रही थी। गौरेला पुलिस को मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी कि गौरेला तहसील तिराहा के पास स्थित तिवारी मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा प्रतिबंधित दवाई की बिक्री नियमानुसार नहीं की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर टीम ने छापेमारी की, जहां टीम को निरीक्षण के दौरान प्रिस्क्रिप्शन औषधियों का बिना किसी क्रय-विक्रय रिकॉर्ड के अवैध रूप से विक्रय करना पाया गया। वहीं, प्रिस्क्रिप्शन औषधि 10 स्ट्रिप अल्प्राजोलम प्रोपाइटर रमाशंकर तिवारी से जब्त की थी। वहीं, औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल के द्वारा ड्रग एवं कॉस्मेटिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी बिलासपुर को प्रस्तुत की गई है।