September 28, 2024

मार्च का आधा महीना लगभग बीत चुका, देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना बनी हुई है

0

नई दिल्ली
मार्च का आधा महीना लगभग बीच चुका है। मौसम में अब गर्मी का अहसास होने लगा है। भारतीय मौसम विज्ञान (आईएमडी) की मानें तो देश के अलग-अलग राज्यों में बारिश और ओले पड़ने की संभावना बनी हुई है। पश्चिम बंगाल में अगले दो दिनों में बारिश के साथ साथ तूफान की भी संभावना जताई जा रही है। तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर अगले चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आइए एक नजर डालते हैं देश भर के मौसम की स्थिति पर।

अगले 4 दिनों तक इन राज्यों में होगी
आईएमडी के मुताबिक, 17-21 तारीख के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में छिटपुट गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 19 मार्च को ओलावृष्टि और तूफ़ान (50-60 किमी प्रति घंटे तक की गति) की संभावना बनी हुई है। वहीं 17-20 मार्च के दौरान झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश और 19-21 मार्च के दौरान बिहार में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। 17-19 मार्च के दौरान मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तथा 19 मार्च झारखंड और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

कैसा है देश की राजधानी का मौसम
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से पांच डिग्री सेल्सियस कम 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज सामान्यत: बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। उसने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 67 प्रतिशत दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे 185 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है।

तेलंगाना में अगले चार दिनों में होगी बारिश
वहीं दक्षिणी राज्य तेलंगाना के अलग-अलग स्थानों पर अगले चार दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। आईएमडी ने बताया कि 21 और 22 मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। पिछले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना में एक या दो स्थानों पर बारिश हुई।

ओडिशा में भी होगी बारिश
ओडिशा में 17 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर और 18 मार्च को कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। 19 मार्च को अधिकांश स्थानों पर गरज और बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज और बिजली और तेज हवाओं के साथ कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 19 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और 19 और 20 मार्च को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की भी संभावना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *