टिकटॉक स्टार तान्या परदाजी का निधन, पैराशूट के न खुलने के कारण हुई मौत
नई दिल्ली
टिकटॉक स्टार और सोशल मीडिया सेंसेश तान्या परदाजी का निधन हो गया है. 21 साल की उम्र में तान्या ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई गहरे सदमे में है. बता दें कि उनकी मौत स्काई डाइविंग के दौरान हुई. रिपोर्ट्स की मानें तो सोलो स्काईडाइविंग के दौरान अचानक तान्या का पैराशूट नहीं खुला, जिसके कारण ऊंचाई से गिरकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई. अब इस घटना से हर कोई सहम गया है.
खबरों की मानें तो स्काइडाइविंग की बेहद शौकीन तान्या 27 अगस्त को सोलो डाइविंग करने निकली थीं. लेकिन, ये सफर उनका आखिरी सफर साबित हुआ. खबरें हैं कि हवा में अचानक से उनका पैराशूट नहीं खुला और वह सीधे जमीन पर जा टकराईं. जिसके बाद एक बड़ा हादसा हुआ और हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
तान्या परदाजी की निजी जिंदगी की बात करें तो सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग का उन्हें खूब प्यार और सपोर्ट मिलता था. वह मिस कनाडा के सेमीफाइनल तक भी पहुंच चुकी थीं. टिक टॉक पर उनके लगभग एक लाख फॉलोअर्स थे, जो उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते थे.
इतना ही नहीं, तान्या परदाजी कनाडा की एक टिकटॉकर और ब्यूटी क्वीन थीं. उनके टिक टॉक प्रोफाइल में वर्तमान में 2 मिलियन से भी ज्यादा लाइक्स के साथ 95.4K फॉलोअर्स थे. तान्या टोरंटो यूनिवर्सिटी में दर्शनशास्त्र की छात्रा थीं और यूनिवर्सिटी की चीयरलीडिंग टीम का हिस्सा भी थीं. उनके आकस्मिक निधन के बाद यूनिवर्सिटी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है.