राष्ट्रपति चुनाव के लिए सामग्री लेने दिल्ली पहुंचे अफसर
भोपाल
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतपत्र, पेन सहित अन्य मतदान सामग्री लेने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद शुक्ला और विधानसभा के अपर सचिव बीडी सिंह दिल्ली पहुंच गए है। वे कल भारत निर्वाचन आयोग से मतदान सामग्री लेकर इंडिगो की फ्लाइट से भोपाल वापस लौटेंगे।विधानसभा में बने स्ट्रांग रुम में मतदान सामग्री रखी जाएगी। नई दिल्ली में भारत निर्वाचन आयोग कल सभी राज्यों के अधिकारियों को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सामग्री का वितरण करेगा। राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच विधानसभा स्थित समिति कक्ष में मतदान होगा। मध्यप्रदेश के सारे विधायक, सांसद और राज्यसभा सदस्य (नामांकित को छोड़कर) इसमें मतदान करेंगे। वर्ष 1971 की आबादी के हिसाब से विधायक, सांसदों के वोटों की गणना होगी। मतदान के समय इस चुनाव में अधिमान्यता क्रम में प्रथम वरीयता और द्वितीय वरीयता का उल्लेख भी करना होता है। विधानसभा में राष्टÑपति चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतदान करने वाले सभी सदस्यों को सूचना भेज दी गई है। सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश पुलिस और विधानसभा के सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। विधायकों के स्वास्थ्य परीक्षण, कोरोना से बचाव के सारे इंतजाम किए गए है। मतदान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त विशेष पेन का इस्तेमाल किया जाएगा। मतदान के बाद मतपेटियां 18 जुलाई की शाम को ही पहली फ्लाइट से विधानसभा के प्रमुख सचिव विशेष सुरक्षा इंतजामों के साथ लेकर दिल्ली जाएंगे और वहां भारत निर्वाचन आयोग में रिटर्निंग अधिकारियों को जहां मतगणना होगी वहां इन मतपेटियों को सुरक्षित पहुंचाया जाएगा।