September 28, 2024

Paper Leak: SP ऑफिस में तैनात SI को SOG ने उठाया; दस लाख देकर पास की थी परीक्षा, कांस्टेबल बहनें भी गिरफ्तार

0

भरतपुर.

पेपर लीक मामले में भरतपुर एसपी ऑफिस में तैनात SI को जयपुर SOG एसपी ऑफिस लेकर पहुंची। वहां SOG ने जगदीश सियाग से पूछताछ की। इसके अलावा नक्शा मौका बनाया। जगदीश सियाग एसपी ऑफिस में रीडर के पद पर तैनात था। उसकी साल 2014 की SI भर्ती परीक्षा में 23वीं रैंक आई थी। SOG के DSP शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि आरोपी जगदीश सियाग को भरतपुर एसपी ऑफिस लाया गया है। तफ्तीश में अनुसंधान के लिए जगदीश को यहां लाया गया है।

जगदीश सियाग की साल 2014 के SI भर्ती परीक्षा में 23वीं रैंक बनी थी। उस दौरान जगदीश की जगह डमी कैंडिडेट ने जगदीश का पेपर दिया था। उसके लिए जगदीश ने करीब 10 लाख रुपये खर्च किए थे। साल 2021 की SI भर्ती परीक्षा में जगदीश ने अपनी बहन इंदुबाला बिश्नोई और चचेरी बहन भगवती विश्नोई की जगह भी डमी कैंडिडेट से पेपर दिलाया था। जगदीश की दोनों बहनों का SI के पद के लिए सिलेक्शन हो गया था। इसके लिए जगदीश ने अपनी रिश्तेदार वर्षा को हर पेपर के 15-15 लाख रुपये दिए थे। इससे पहले जगदीश की दोनों बहनें 2015 में डमी कैंडिडेट की मदद से कांस्टेबल बन चुकी थीं। SOG ने जगदीश की दोनों बहनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *