नागौर में अफीम की खेती करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार, 11 हजार से ज्यादा पौधे जब्त
नागौर.
पुलिस ने मकराना क्षेत्र के बुड़सू गांव में एक खेत में दबिश देकर अफीम की फसल जब्त की है। पुलिस ने अफीम के 11200 पौधे जब्त किए हैं। पुलिस ने मामले में 80 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार मकराना भवानी सिंह के नेतृत्व में मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बुड़सू गांव में प्रभुदयाल (80) पुत्र गंगादास साद ने अपने खेत में 42 गुणा 42 फीट क्षेत्रफल में अफीम की फसल उगा रखी थी। मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस ने खेत में दबिश दी। जहां अफीम के 11200 पौधे जब्त किए गए। पौधे उखाड़ने में पुलिस को काफी समय लगा। बाद में पुलिस ने अफीम की खेती के आरोप में खेत मालिक प्रभुदयाल साद को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पीलवा थानाधिकारी विनोद कुमार को सौंपी गई है।